हिंदी
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका आर्यन शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। यह शादी 4 दिसंबर 2025 को ग्वालियर के खूबसूरत उषा किरण पैलेस में शानदार तरीके से संपन्न हुई। राजसी अंदाज़ में हुई इस रॉयल वेडिंग की तस्वीरें काफी समय से चर्चा में थीं और अब दो दिन बाद कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन की शादी की तस्वीरें साझा करते हुए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है।


इस पोस्ट के सामने आते ही फैन्स और सेलिब्रिटीज दोनों ने इसे खूब सराहा। तस्वीरों में कार्तिक, कृतिका और उनका पूरा परिवार खुशी और भावनाओं से सराबोर नजर आ रहा है। वहीं कृतिका की शादी में भी कार्तिक पूरे समय बेहद भावुक और खुश नजर आए। (Img- Insta/Kartik Aaryan)



कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें उनकी बहन कृतिका दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं कार्तिक पारंपरिक पहनावे में बेहद शाही अंदाज़ में नजर आए। (Img- Insta/Kartik Aaryan)



तस्वीरों के साथ कार्तिक ने दिल से लिखा, समय धीरे-धीरे हमारी जिंदगी को बदल देता है… आज का दिन भी कुछ ऐसा ही था। अपनी ‘कीकी’ को दुल्हन बनते देखकर लग रहा है जैसे कई साल एक ही पल में सिमट गए। (Img- Insta/Kartik Aaryan)



कृतिका, कार्तिक की छोटी बहन हैं और दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मस्ती, मज़ाक और प्यार भरी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। कार्तिक कई बार इंटरव्यू में कह चुके हैं कि उनकी बहन उनकी सबसे अच्छी दोस्त हैं और वे हर फैसले में उनकी राय लेते हैं। (Img- Insta/Kartik Aaryan)
