Bigg Boss 19 फेम मृदुल तिवारी के रोड शो में फैंस का क्रेज़, ट्रैफिक नियम तोड़े जाने पर पुलिस ने की कार्रवाई

बिग बॉस फेम यूट्यूबर मृदुल तिवारी अपने शो से बाहर निकलने के बाद पहली बार पैतृक शहर इटावा पहुंचे। उनके स्वागत के लिए रामलीला मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। शहर के जाने-माने सर्राफ व्यापारी गुनगुन ज्वेलर्स के मालिक राजीव कुमार ने कार्यक्रम की तैयारी की और स्टेज सजाया गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 November 2025, 9:20 PM IST
google-preferred

Etawah: बिग बॉस फेम यूट्यूबर मृदुल तिवारी अपने शो से बाहर निकलने के बाद पहली बार पैतृक शहर इटावा पहुंचे। उनके स्वागत के लिए रामलीला मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। शहर के जाने-माने सर्राफ व्यापारी गुनगुन ज्वेलर्स के मालिक राजीव कुमार ने कार्यक्रम की तैयारी की और स्टेज सजाया गया।

भव्य रोड शो, नियमों की धज्जियां

मृदुल तिवारी 1.5 करोड़ रुपये की डिफेंडर कार में 30 किलोमीटर का रोड शो करते हुए शहर पहुंचे। उनके साथ सैकड़ों कारों और बाइकों का काफिला भी था। इस दौरान समर्थकों ने सड़क नियमों की अवहेलना की। कई बाइक सवार बिना हेलमेट स्टंट करते दिखे, जबकि कार चालक सीट बेल्ट नहीं बांधे थे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन बड़ी भीड़ के कारण ट्रैफिक व्यवस्था धराशायी हो गई।

“असलहा निकालो, गोली मारो, वकीलों से निपटा दूंगा”… दूल्हे के जीजा ने म्यूजिक नहीं बजाने पर कर दिया DJ वाले बाबू का मर्डर

भीड़ ने किया हंगामा, स्टेज और कुर्सियां टूटी

रामलीला मैदान पहुंचते ही हजारों फैंस ने मृदुल को देखने के लिए स्टेज के पास हंगामा किया। मंच के सामने रखी छोटी बैरिकेडिंग और कुर्सियां भीड़ की धक्का-मुक्की में टूट गईं। लोग स्टेज की ओर दौड़ पड़े, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

मृदुल तिवारी का गुस्से में कार्यक्रम छोड़ना

भीड़ के बेकाबू होने के कारण सुरक्षा टीम ने मृदुल को पीछे हटाया। गुस्से में मृदुल ने केवल 12 मिनट स्टेज पर रहने के बाद कार्यक्रम पूरा किए बिना लौट गए। इस दौरान रोड शो और स्टेज पर हुए हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई और जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस ने काफिले के 9 वाहनों का चालान कर कुल 57,000 रुपये का जुर्माना लगाया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर सूबेदार सिंह ने कहा कि रोड शो कोई शक्ति प्रदर्शन का मंच नहीं है और नियम तोड़े जाने पर कार्रवाई अनिवार्य है।

Etawah News: इटावा में तेंदुए का आंतक! एक हफ्ते में तीसरा हमले से हड़कंप

स्थानीय लोगों की नाराजगी

स्थानीय लोगों ने आयोजकों पर बदइंतजामी का आरोप लगाया। उनके अनुसार, बड़ी संख्या में लोग आए लेकिन सुरक्षा, लाइन या कोई अन्य व्यवस्था नहीं थी। लोग गिरते-पड़ते रह गए, जिससे माहौल नियंत्रण से बाहर हो गया। मृदुल तिवारी का रोड शो भव्य तो था, लेकिन भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के अभाव ने इसे हंगामे में बदल दिया। पुलिस ने नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहनों पर कार्रवाई की, जबकि मृदुल ने गुस्से में स्टेज छोड़कर कार्यक्रम अधूरा ही छोड़ दिया।

Location : 
  • Etawah

Published : 
  • 28 November 2025, 9:20 PM IST

Advertisement
Advertisement