इटावा की कथा से निकली सच्चाई, UP में जातीय भेदभाव की 5 बड़ी घटनाएं जो समाज को कर गईं शर्मसार
यूपी में जातीय भेदभाव से जुड़ी घटनाएं अक्सर सुर्खियों में रही हैं। इटावा में कथावाचक के साथ हुई घटना न केवल धार्मिक अस्मिता से जुड़ी थी, बल्कि समाज में गहराई तक फैले जातिवाद की भी एक अभिव्यक्ति है।