हिंदी
एक शादी समारोह में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री ने एक सवाल के जवाब में मीडिया से कहा कि जिनके वहां आया हूं क्या उन्हीं के खिलाफ बोलूं? उनका यह बयान चर्चाओं में है।
एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय मंत्री
Etawah: इटावा में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव की शादी समारोह में कई नेताओं और गणमान्य लोगों ने शिरकत की। शादी समारोह का आयोजन सैफई में भव्य तरीके से किया गया था, जिसमें परिवार के सदस्य, राजनीतिक हस्तियां और कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल भी शादी में पहुंचे और उनका एक बयान चर्चाओं में आ गया।
सैफई परिवार की शादी में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी बघेल से जब मीडिया ने कुछ बोलने को कहा तो उन्होंने जो जवाब दिया, वह सुर्खियों में छा गया। केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने मीडिया से कहा-"क्या चाहते हो आप, जिनके यहां आया हूं, मैं उनके ही खिलाफ बोलूं?"
मीडिया से एसपी सिंह बघेल ने SIR और विदेशी वोटर जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी अपना बयान दिया।
Etawah: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव की शादी में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे। सैफई में भव्य समारोह में परिवार, राजनीतिक हस्तियां और गणमान्य लोग मौजूद रहे।#Etawah #SPSinghBaghel #AkhileshYadav #SafiWedding @yadavakhilesh… pic.twitter.com/UN4YOWzUGf
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 25, 2025
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने सैफई शादी समारोह में अपनी उपस्थिति और मीडिया से बातचीत के जरिए स्पष्ट किया कि पारिवारिक आयोजनों पर राजनीतिक बयानबाजी करना उचित नहीं।
अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर साधा निशाना, दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर सरकार को घेरा
उन्होंने SIR और विदेशी वोटर जैसे संवेदनशील मुद्दों पर अपने विचार रखे और साथ ही समाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों पर भी बल दिया। उनके इस बयान ने यह संदेश दिया कि राजनीतिक नेताओं को निजी और पारिवारिक अवसरों का सम्मान करना चाहिए।