राहुल-अखिलेश बने ‘टीम इंडिया’ के कप्तान! रायबरेली में पोस्टर ने मचाई सियासी हलचल

रायबरेली में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान एक अनोखा पोस्टर सामने आया, जिसमें राहुल गांधी और अखिलेश यादव को क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में दिखाकर 2027-2029 का इंडिया का कप्तान बताया गया। पोस्टर ने विपक्षी एकता और सियासी संदेश को लेकर चर्चाएं तेज कर दी हैं।

Raebareli: रायबरेली में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान राजनीति और प्रतीकात्मक संदेशों का अनोखा संगम देखने को मिला। शहर में लगाए गए एक पोस्टर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को क्रिकेट खिलाड़ी की वेशभूषा में दिखाया गया है। पोस्टर में दोनों नेता पवेलियन वॉक की मुद्रा में नजर आ रहे हैं और उनकी टी-शर्ट पर बड़े अक्षरों में “INDIA” लिखा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, पोस्टर में राहुल गांधी और अखिलेश यादव के दाहिने हाथ में बल्ला है, जबकि बाएं हाथ की मुद्रा को ‘पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक)’ को संरक्षण देने के प्रतीक के रूप में दर्शाया गया है। सबसे खास बात यह है कि पोस्टर में दोनों नेताओं को वर्ष 2027 और 2029 का “इंडिया का कप्तान” बताया गया है।

किसने लगवाया पोस्टर?

जानकारी के अनुसार यह पोस्टर कांग्रेस नेता राहुल निर्मल द्वारा लगवाया गया है। राजनीतिक गलियारों में इसे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को मजबूत करने और जनता के बीच एकजुटता का संदेश देने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। पोस्टर सामने आने के बाद शहर में लोग इसे मोबाइल से फोटो खींचते और सोशल मीडिया पर साझा करते दिखे।

महराजगंज में गोतस्करी पर बड़ी कार्रवाई, पिकअप पलटी, 8 गोवंश बरामद और 4 की मौत

राहुल गांधी से क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा

भुएमऊ गेस्ट हाउस में राहुल गांधी से मुलाकात कर लौटे पूर्व विधायक सुरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं पत्र के माध्यम से सांसद राहुल गांधी को सौंपी हैं। जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा हुई। राहुल गांधी ने इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही सतांव और खीरों में कार्यक्रम आयोजित करने की मांग भी रखी गई, जिसे राहुल गांधी ने स्वीकार किया।

रायबरेली दौरे का पूरा कार्यक्रम

संसद में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी सोमवार देर शाम अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। बछरावा से लेकर भुएमऊ गेस्ट हाउस तक उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने भुएमऊ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया।

देवरिया में शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता का तांडव, स्कूल परिसर बना डांस फ्लोर, सिस्टम पर उठे सवाल

20 जनवरी को राहुल गांधी का व्यस्त कार्यक्रम रहा। सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक उन्होंने जनप्रतिनिधियों और विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की। इसके बाद आईटीआई स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में रायबरेली प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। आगे चलकर वह नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर के यहां नवविवाहित वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे। दोपहर 1 बजे रोहनिया ब्लॉक के उमरन गांव में आयोजित मनरेगा बचाओ चौपाल की अध्यक्षता की।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 20 January 2026, 3:05 PM IST

Advertisement
Advertisement