महराजगंज में गोतस्करी पर बड़ी कार्रवाई, पिकअप पलटी, 8 गोवंश बरामद और 4 की मौत

महराजगंज में गोतस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, चेकिंग के दौरान पिकअप पलटी, 8 गोवंश बरामद, 4 की मौत, अज्ञात तस्करों पर केस दर्ज।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 20 January 2026, 2:55 PM IST
google-preferred

Maharajganj: अंधेरे में गोतस्करी की कोशिश… तेज रफ्तार, पुलिस का पीछा और फिर पलटी पिकअप। महराजगंज में गोतस्करी के खिलाफ चल रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक बार फिर तस्करों की क्रूरता सामने आई है। थाना बरगदवा क्षेत्र में पुलिस की घेराबंदी के दौरान गोवंश से लदी पिकअप वाहन पलट गई, जिसमें 8 गोवंशीय पशु बरामद किए गए। दर्दनाक बात यह रही कि इनमें से 4 गोवंशों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सूचना

जनपद में गोवध और गोतस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी नौतनवा अंकुर गौतम के पर्यवेक्षण में थाना बरगदवा पुलिस टीम 20 जनवरी 2026 की सुबह ठूठीबारी क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की पिकअप में गोवंशीय पशुओं को क्रूरतापूर्वक लादकर गोवध के लिए ले जाया जा रहा है।

पुलिस को देखकर भागे तस्कर

सूचना मिलते ही पुलिस टीम खैराटी चौराहे के पास पहुंच गई। कुछ ही देर में सीहाभार की ओर से आती संदिग्ध पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने पुलिस को देखते ही वाहन की रफ्तार बढ़ा दी और बेलहिया की ओर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया और घेराबंदी के दौरान ग्राम सेमरहना के चकरोड पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।

वाहन से मिले 8 गोवंश, 4 की मौत

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन की तलाशी ली तो पिकअप के पीछे 8 गोवंशीय पशु अत्यंत अमानवीय तरीके से बंधे मिले। सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी ने जांच के बाद 3 गाय और 1 बछड़े को मृत घोषित किया। वहीं 1 गाय और 3 बछड़े जीवित पाए गए, जिन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।

मुकदमा दर्ज, वाहन जब्त

इस मामले में थाना बरगदवा पर मु0अ0सं0 06/2026 के तहत अज्ञात तस्करों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पिकअप वाहन संख्या UP57 BT 3844 को भी कब्जे में ले लिया है। तस्करों की तलाश जारी है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 20 January 2026, 2:55 PM IST

Advertisement
Advertisement