अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर साधा निशाना, दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर सरकार को घेरा

यूपी के पूर्व मुख्यंमत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने दालमंडी चौड़ीकरण सहित यूपी सरकार के विकास कार्यों की पोल खोली।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 21 November 2025, 2:19 PM IST
google-preferred

Lucknow: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।

सपा चीफ ने दालमंड़ी चौड़ीकरण को लेकर कहा कि हमारी मांग है कि ये सब रुकना चाहिए। उन्होंने कहा कि दालमंडी बहुत ही ऐतिहासिक जगह रही है, जिस तरह से पिछले कई महीनों से वहां के व्यापारियों के पर सरकार के फैसले से संकट आया है। ये कोई हेरिटेज बचाने की योजना नहीं बनी है।

बीजेपी पर कसा तंज

कन्नौज सांसद ने कहा कि जब लोग तैयार नहीं है तो आप उनका व्यापार कैसे छीन सकते हैं, दुकान दे दोगे लेकिन ग्राहक कैसे दोगे। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाई जो नकारात्मक हैं, वो कैसे चौड़ीकरण की बात कर रहे हैं। चौड़ीकरण बीजेपी की संकीर्ण सियासत की साजिश है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के लोगों की तरफ से जो योजनाएं बन रही है, ये पॉलिटिकल एप्रोच है उनकी क्योंकि ये उस बाजार से चुनाव जीतकर नहीं जा पाएं।

आजीविका छीनने का अधिकार नहीं

उन्होंने कहा कि किसी की आजीविका छीनने का अधिकार कब से मिल गया इनको। बीजेपी दालमंडी वालो को दाल की तरह दले नहीं। दालमंडी एक दिन में नहीं बनी है, न जाने वहां पर लोग कब से काम कर रहे हैं, एक दुकान को जमाने में जमाने लग जाते हैं। सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी डर के माहौल को बढ़ावा दे रही है। डराना धमकाना अब उनका एकमात्र काम रह गया है। उन्होंने कहा कि उनका  डराना धमकाना कब तक और कितने दिन चलेगा।

'झूठ का ढिंढोरा पीट रहे'

उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ का ढिंढोरा पीटती रहती है।  बीजेपी का कोई ऐसा काम बताए जो उन्होंने किया हो।  किया है तो काम बताए। उन्होंने कहा कि वरुणा नदी को साफ करके फ्लाईओवर कैसे बने इस पर काम होना चाहिए।

सपा सुप्रीमो ने कहा कि मैने विधानसभा, लोकसभा में मैने कहा  कि लखनऊ, कानपुर, नोएडादिल्ली मेट्रो समाजवादी की देन है। अगर सपा की सरकार बनी होती तो बनारस में मेट्रो चल रही होती, किसी गरीब की दुकान न टूटती।

महराजगंज में डिमोलेशन को लेकर बोला धावा

उन्होंने कहा कि महराजगंज में एक मकान पर अफसरों ने मन-मानी बुल्डोजर कार्रवाई की, जिस पर अफसरों को मुआवजा देना पड़ा। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अकबर नगर पूरा टूट गया, लेकिन भाजपा को लोगों के दर्द से कोई मतलब नहीं है।

अखिलेश यादव ने कहा कि महराजगंज में डिमोलेशन हो रहा है, समय आएगा तो अधिकारियों से वसूला जाएगा। हमारी पार्टी वाराणसी के दालमंडी के व्यापारियों के साथ है। उन्होंने कहा कि जीत तो सिकन्दर को भी अमर नहीं कर पाई। ये सरकार जाने वाली है। मेरठ के व्यापारियों को बीजेपी ने ध्वस्तीकरण का रिटर्न गिफ्ट दिया था, हम इन्हें हराने की तैयारी कर रहे हैं।

इस दौरान, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लखनऊ में कुछ अच्छा बनाया हो तो बताओ। कुकरैल नाले पर रिवर फ्रंट बनाने का विचार किसने दिया।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 21 November 2025, 2:19 PM IST