Banda News: इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज से फरार बदमाश पुलिस को नहीं दे पाया गच्चा, ऐसे हुआ गिरफ्तार

जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस ने इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज से फरार इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर हत्या का प्रयास, चोरी, गैंगेस्टर, गांजा तस्करी, धोखाधड़ी व मारपीट आदि सहित करीब डेढ दर्जन से अधिक मामलें दर्ज है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 9 December 2025, 1:27 AM IST
google-preferred

Banda: यूपी पुलिस ने इलाज के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज से फरार 25 हजार के इनामी अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है। यह कार्रवाई कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार को 24 घण्टें के भीतर की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अतुल पुत्र शिवबहादुर निवासी मुनऊ खेड़ा थाना बिहार जनपद उन्नाव के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास 1 तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस और 600 रुपए नगद बरामद किये हैं।

अभियुक्त पर कई मामले दर्ज

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर हत्या का प्रयास, चोरी, गैंगेस्टर, गांजा तस्करी, धोखाधड़ी व मारपीट आदि सहित करीब डेढ दर्जन से अधिक मामलें दर्ज है ।

बांदा पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार अभियुक्त

बांदा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इसी क्रम में पुलिस ने  सोमवार को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के रानीदुर्गावती मेडिकल कॉलेज से फरार हुए 25 हजार के इनामिया बंदी अभियुक्त को थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा ने 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया।

अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ फरार

गौरतलब है कि 07 दिसंबर 2025 को जिला कारागार बांदा में निरुद्ध अभियुक्त को इलाज हेतु रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया था। इलाज के दौरान बंदी अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर अस्पताल से फरार होने में सफल रहा। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुई थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त के गिरफ्तारी के प्रयास किये।

ऐसे आया पुलिस के जाल में

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा तत्काल टीमों का गठन करते हुए तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस,  संभावित स्थानों पर दबिश व मुखबिर की सूचना से सोंमवार को थाना कोतवाली नगर के केसीएनआईटी कॉलेज के पीछे भवानी पूर्वा परागी तालाब के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने घेर कर अतुल नाम के अभियुक्त को आत्मसमर्पण हेतु कहा लेकिन  स्वयं को पुलिस से घिरता देख उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करना शुरू कर दिया । आत्मरक्षार्थ में पुलिस  की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।

घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है। बता दे कि अभियुक्त के ऊपर डेढ़ दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत है ।

Uttar Pradesh: बांदा में अवैध शराब बिक्री पर बड़ी कार्रवाई, विशेष प्रवर्तन अभियान जारी

पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में ▪️मु0अ0सं0 930/25 धारा 109(1) बीएनएस  व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा में मामला दर्ज किया है।   गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर बलराम सिंह मय टीम, प्रभारी एसओजी आनंद कुमार सिंह मय टीम शामिल थे।

Location : 
  • Banda

Published : 
  • 9 December 2025, 1:27 AM IST