Banda Crime News: एटीएम में लोगों को ऐसे लगाते थे चूना, दो शातिर गिरफ्तार, उगले राज

यूपी के बांदा में पुलिस ने मंगलवार को मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर खातों से लाखों की रकम उड़ाने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में दोनों ठगों ने पुलिस को चौंकाने वाले राज खोले हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 14 January 2026, 12:56 AM IST
google-preferred

Banda: जनपद के थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एटीएम में लोगों को लाखों का चूना लगाने वाले दो अन्तर्राज्यीय शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस शातिरों के कब्जे से चोरी के एटीएम सहित 32 हजार रुपए नगद बरामद किया है।

पुलिस ने अभियुत्तों के कब्जे से 5  एटीएम कार्ड, 32 हजार रुपए नगद (चोरी के) और 1 मोबाइल फोन बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजू उर्फ श्यामलाल पुत्र अच्छेलाल निवासी देवेन्द्र नगर थाना देवेन्द्र नगर जनपद पन्ना (म0प्र0) और अनिरुद्ध उर्फ भोलू पुत्र सूरजपाल निवासी देवेन्द्र नगर थाना देवेन्द्र नगर जनपद पन्ना (म0प्र0) के रूप में हुई है।

BJP सरकार पर एंबुलेंस सेवा को लेकर समाजवादी पार्टी का हमला, बांदा–चित्रकूट में 108-102 सेवा पर उठे सवाल

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा लोगों की सहायता का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी कर खातों से धनराशि निकालने वाले 02 शातिर अन्तर्राज्यीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब हो कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के शान्ति नगर के रहने वाले राहुल पुत्र बच्छराज द्वारा दिनांक 08.10.2025 को अपने साथ एटीएम कार्ड बदलकर हुई धोखाधड़ी के संबंध में 12 जनवरी को थाना कोतवाली नगर में सूचना दी। जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया।

एसबीआई एटीएम के पास दबोचे

अभियुक्तों की पहचान करते हुए मुखबिर की सूचना पर 2 अभियुक्तों को पुलिस लाइन तिराहा एसबीआई एटीएम के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे एटीएम मशीनों के आसपास खड़े होकर भोले-भाले, अकेले एवं बुजुर्ग व्यक्तियों को सहायता का झांसा देते और चालाकीपूर्वक उनका एटीएम कार्ड बदल लेते थे।

Magh Mela 2026: प्रयागराज में मकर संक्रांति से ठीक पहले माघ मेला क्षेत्र में कैसे लगी आग? सुलगे सवाल; जानिये ये बड़ी वजह

इसके बाद चोरी किए गए एटीएम कार्ड एवं पिन की सहायता से पीड़ित व्यक्तियों के खातों से धनराशि निकाल लेते थे। पीड़ितों को धोखाधड़ी की जानकारी तब होती थी, जब उनके खातों से धनराशि निकल चुकी होती थी।

अभियुक्तों पर मुकदमा

1. मु0अ0सं0- 22/26 धारा 303(2)/318(4) बीएनएस बढोत्तरी धारा 317(2)/317(4) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा
2. मु0अ0सं0- 888/25धारा 303(2)/318(4)317(2)/317(4) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा

अभियुक्त राजू उर्फ श्यामलाल का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 94/23 धारा 406/411/419/420 अभियुक्त के खिलाफ भादवि थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट, आर्म्स एक्ट में थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट,थाना गोपीगंज जनपद भदौही और गैंगस्टर एक्ट थाना गोपीगंज जनपद भदौही में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज है।

गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी

पुलिस की गिरफ्तारी टीम में बलराम सिंह प्र. निरी. थाना कोतवाली नगर, उनि. आनन्द साहू चौकी प्र. सिविल लाइन, उनि गौरव प्रताप सिंह,  कां. जितेन्द्र द्विवेदी, कां. नितेन्द्र कुमार शामिल रहे।

 

Location : 
  • Banda

Published : 
  • 14 January 2026, 12:56 AM IST

Advertisement
Advertisement