हिंदी
बांदा में बाबा बागेश्वर धाम की दिव्य कथा का द्वितीय दिन श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जयकारों और मंत्रोच्चार से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना, जबकि मंत्री और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा बढ़ाई।
बागेश्वर धाम की कथा
Banda: मवई बाइपास चौराहा स्थित बाबा बागेश्वर धाम के कथा स्थल पर आयोजित विशाल दिव्य कथा का द्वितीय दिन शुक्रवार को भक्तिमय वातावरण में ढल गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही कथा स्थल पर पहुंचकर बाबा बागेश्वर धाम की ओजस्वी वाणी का लाभ उठाते रहे। जयकारों, भजनों और मंत्रोच्चार से पूरा क्षेत्र आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया और स्थानीय जनमानस में धर्म, संस्कार और सामाजिक एकता का संदेश पहुंचा।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, बांदा प्रभारी मंत्री नंद गोपाल ‘नंदी’, राज्य मंत्री मन्नू लाल कोरी, जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, परम पूज्य संत कुरसेजा धाम एवं संत मधुकर शिवा जी सहित बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, महोबा विधायक राकेश गोस्वामी और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।
कथा के दौरान बाबा बागेश्वर धाम की ओजस्वी वाणी ने न केवल धार्मिक और आध्यात्मिक संदेश दिया, बल्कि सामाजिक एकता और मानव मूल्यों पर भी जोर दिया। श्रद्धालुओं ने ध्यान और भजन-संकीर्तन में हिस्सा लिया और वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा। आयोजक श्री प्रवीण सिंह ने बताया कि कथा में शामिल लोग ध्यान, भक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों के महत्व को महसूस कर रहे हैं।
आयोजन में विशेष रूप से 18 जनवरी को बाबा बागेश्वर धाम का दिव्य माया दरबार आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर देश और प्रदेश भर से श्रद्धालु बाबा के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आएंगे। भक्तों में इस कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
बांदा में बागेश्वर धाम कथा की गूंज: नगर से गांव तक व्यापक जनसंपर्क, घर-घर पहुंचे अक्षत
बांदा की धरती पर यह आध्यात्मिक महोत्सव 20 जनवरी तक जारी रहेगा। कथा आयोजन से न केवल भक्तों में आस्था और भक्ति का भाव प्रबल होगा, बल्कि सनातन संस्कृति और सामाजिक मूल्यों की गहन समझ भी विकसित होगी।