बाराबंकी में समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारी पूरी, क्या होगी परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कितनी सख्त?

अगामी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) परीक्षा–2023 को लेकर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में सोमवार को तैयारी बैठक आयोजित की गई। 27 जुलाई 2025 को जिले में 23 केंद्रों पर एक ही पाली में सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा होगी।

Barabanki: अगामी समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) परीक्षा 2023 को लेकर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में सोमवार को तैयारी बैठक आयोजित की गई। 27 जुलाई 2025 को जिले में 23 केंद्रों पर एक ही पाली में सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा होगी।

सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था

जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा को कड़े आदेश दिए। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती, CCTV कैमरा प्रणाली और एआई तकनीकफेस रिकग्निशन सहित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के माध्यम से पेपर लीक और फर्जी खबरों पर सख्त निगरानी होगी। आरंभ से ही परीक्षा को नकलमुक्त एवं पारदर्शी कराने की विशेष व्यवस्था की गई है।

प्रवेश प्रक्रिया और पहचान

परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहलेप्रत्येक उम्मीदवार का प्रवेश रोकने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है। यानी प्रवेश की अंतिम समय सीमा सुबह 8:45 आधारित होगी। प्रवेश के दौरान बायोमेट्रिक स्कैन व फेस आइडेंटिफिकेशन के माध्यम से उम्मीदवारों की पहचान सुनिश्चित की जाएगी। प्रवेश से पहले कड़ी दो-परत frisking भी करवाई जाएगी।

परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाएँ

बाराबंकी जिले में 23 परीक्षा केंद्रों पर सफाई, सफ़ाई, पेयजल व्यवस्था, मेडिकल सुविधा, क्लॉक रूम एवं दीवार घड़ी की सुविधा सुनिश्चित करने के भी निर्देश जारी किए गए। सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक व अन्य स्टॉफ को समय पर मौजूद रहने और पहचान पत्र लगाकर रखने की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को उच्च स्तर की निगरानी का कार्यभार सौंपा।

महिला/परिवहन सुरक्षा

सभी पदाधिकारियों को परीक्षा केंद्र विधि-विधान के अनुसार कर्तव्य पालन करने का निर्देश जारी किया गया। साथ ही राजकीय कार्य में लापरवाही न बरतने तथा परीक्षा केंद्र पर संक्रमण, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण जैसी स्थितियों में तत्पर रहने की हिदायत दी गई। इसके लिए आवश्यक परिवहन व्यवस्था पहले से सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाधिकारी त्रिपाठी ने कहा कि परीक्षा की सभी तैयारियाँ समय पर पूरी हो चुकी हैं और परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए सभी संबंधित अधिकारी और स्टाफ को सतर्क रहने की जिम्मेदारी दी गई हैइस बार की परीक्षा को तकनीकी रूप से सुदृढ़, पारदर्शी और नकल रहित बनाए जाने के लिए सरकारी एजेंसियों ने सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर ली है। आशा व्यक्त की गई है कि परीक्षा निष्पक्ष और तनावमुक्त वातावरण में संपन्न होगी

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 21 July 2025, 8:36 PM IST