

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का कप्तान नियुक्त किया गया है। पहली बार कप्तानी कर रहे राणा को टीम ने 10 लाख रुपये में रिटेन किया है।
हर्षित बने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के कप्तान (सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा को एक बार फिर मैदान पर खुद को साबित करने का मौका मिला है। इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए और फिर सीनियर टीम में चुने जाने के बाद टीम से बाहर किए गए राणा अब दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में नई भूमिका में नजर आएंगे। उन्हें इस लीग में बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
हर्षित राणा नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। यह पहली बार है जब हर्षित को किसी टीम की कप्तानी की ज्म्मेदारी सौंपी गई है। टीम प्रबंधन ने उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता पर भरोसा जताते हुए यह फैसला लिया।
🚨 Official Announcement!
Harshit Rana has been appointed as the captain of North Delhi Strikers for the Delhi Premier League 2025! 🏏🔥
Wishing him all the best for a successful campaign ahead! 💪🎯#HarshitRana #NorthDelhiStrikers #DelhiPremierLeague2025 #DPL2025… pic.twitter.com/mPbzjxecRL
— Cricdiction (@cricdiction) July 21, 2025
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने हर्षित राणा को आगामी सीजन के लिए 10 लाख रुपये में रिटेन किया है। राणा ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की ओर से खेलते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें सीनियर टीम में भी मौका मिला। हालांकि, दौरे के बीच में ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और भारत लौटने को कहा गया। लेकिन अब DPL में कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने से राणा के करियर को नई दिशा मिल सकती है।
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में अब तक का सबसे बड़ा सौदा तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह के नाम रहा। उन्हें आगामी सीज़न के लिए 39 लाख रुपये में खरीदा गया है, जिससे वह लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उनके बाद दिग्वेश राठी का नाम आता है, जिन्हें 38 लाख रुपये में खरीदा गया है। दिग्वेश ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उनकी मांग DPL में भी बढ़ गई है।
नीतीश राणा को इस बार वेस्ट दिल्ली लायंस ने 34 लाख रुपये में खरीदा है। वह पिछले सीजन DPL का हिस्सा नहीं थे क्योंकि वे उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे। लेकिन इस बार उन्होंने फिर से दिल्ली की ओर रुख किया है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार DPL में वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग और विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली भी खेलते नजर आएंगे। इनके शामिल होने से लीग को और अधिक आकर्षक और चर्चित बनाने की उम्मीद है।