भारत ने फिर निभाया पड़ोसी धर्म! नेपाल क्रिकेट को मजबूत करने के लिए उठाया बड़ा कदम

पिछले दो सालों में भारत सरकार और बीसीसीआई ने नेपाल क्रिकेट संघ (सीएएन) के साथ मिलकर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काम किया है। ऐसे में अब एक बार फिर नेपाल की मदद के लिए भारत सरकार आगे आई है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 21 July 2025, 3:42 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और नेपाल के बीच गहरे और सदियों पुराने ऐतिहासिक रिश्ते चले आ रहे हैं, फिर चाहे राजनीतिक रिश्ता हो या क्रिकेट का, भारत ने हमेशा ही अपने पड़ोसी मुल्क की साहयता की है। बीसीसीआई ने तो नेपाल के खिलाड़ियों को क्रिकेट में सहयोग करने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। इसी बीच अब एक और खबर ये है कि भारत सरकार नेपाल को क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने और भारत में नेपाली क्रिकेटरों को प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करने में सहायता कर रही है।

पिछले दो सालों में भारत सरकार और बीसीसीआई ने नेपाल क्रिकेट संघ (सीएएन) के साथ मिलकर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काम किया है। जनवरी 2024 में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने नेपाल की पुरुष राष्ट्रीय टीम और सीएएन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और नेपाल में क्रिकेट के विकास में भारत की मदद की बात कही।

बेंगलुरु में नेपाल टीम की ट्रेनिंग

भारत सरकार के सहयोग से, बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, अक्टूबर 2025 में ओमान में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप क्वालीफायर की तैयारी के लिए 20 अगस्त से 4 सितंबर 2025 तक नेपाल पुरुष राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के प्रशिक्षण शिविर की मेजबानी करेगा। भारत सरकार ने इससे पहले अगस्त 2024 में बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में नेपाल की राष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट टीम के प्रशिक्षण का समर्थन किया था।

पहले भी कर चुके हैं मदद

नेपाल ने जून 2024 में होने वाले आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप से पहले अप्रैल 2024 में बड़ौदा और गुजरात क्रिकेट संघों की टीमों के खिलाफ एक त्रिकोणीय टी20 अभ्यास टूर्नामेंट में भाग लिया था। भारत सरकार ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप क्वालीफायर की तैयारी में नेपाल की सहायता के लिए मार्च 2025 में नेपाल की अंडर-19 टीमों और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ की टीम के बीच नेपाल में एक अभ्यास टूर्नामेंट का समर्थन किया था।

Relations between India and Nepal (Source- Internet)

भारत और नेपाल के रिश्ते (सोर्स- इंटरनेट)

नेपाल को भारत का लगातार समर्थन

नेपाल की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने मई 2025 में थाईलैंड में होने वाले आईसीसी महिला एशिया विश्व कप क्वालीफायर की तैयारी के लिए अप्रैल-मई 2025 में दिल्ली में आयोजित एक तैयारी शिविर में भाग लिया। नेपाल क्वालीफायर के फाइनल में पहुंच गया। जुलाई 2025 में, काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने भोपाल में एक महीने के पेशेवर प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए नेपाल के तीन होनहार अंडर-19 क्रिकेटरों का समर्थन किया।

CAN को दिए कई उपहार

पूर्व में भी, भारत सरकार ने नेपाल में क्रिकेट को समर्थन देने के लिए पहल की है। 2013 में नेपाल क्रिकेट बोर्ड (CAN) को एक बस उपहार में दी गई थी। अक्टूबर 2023 में, काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने बी.पी. कोइराला इंडिया-नेपाल फाउंडेशन और भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एसजेवीएन लिमिटेड के माध्यम से नेपाल की पुरुष राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को पेशेवर खेल उपकरण भेंट किए।

Location : 

Published :