

शुभमन गिल जैसे ही मैनचेस्टर में 25 रन बनाएंगे, वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन जाएंगे। वह पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
शुभमन गिल (सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। लॉर्ड्स में भारत की हार के बाद एंडरसन-तेंदुलकर की जोड़ी सीरीज में टीम 2-1 से पिछड़ गई है। अब भारतीय टीम की नजर मैनचेस्टर मैच है, जिसे भारतीय टीम हर हाल में जीतने की कोशिश में रहेगी। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।
गिल जैसे ही मैनचेस्टर में 25 रन बनाएंगे, वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन जाएंगे। वह इस रिकॉर्ड से सिर्फ 25 रन दूर हैं। यह रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ के नाम है। उन्होंने 2006 के दौरे पर चार टेस्ट मैचों में 90.14 की औसत से 631 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 202 रन था। गिल अब तक तीन मैचों में 607 रन बना चुके हैं।
मैनचेस्टर में सभी की नजरें शुभमन गिल पर होंगी। गिल ने लीड्स और बर्मिंघम में खेले गए पहले दो मैचों में तीन शतक लगाकर खूब रन बटोरे थे। हालांकि, लॉर्ड्स में उनके बल्ले से कोई रन नहीं निकला। गिल लॉर्ड्स टेस्ट में सिर्फ 22 रन ही बना सके। वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं। गिल ने पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़कर यह उपलब्धि हासिल की।
शुभमन गिल ने अब तक इस सीरीज के तीन मैचों में 101.16 की औसत से 607 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 269 रन रहा है। उन्होंने यह पारी बर्मिंघम में खेली थी। भारतीय टीम ने यह मैच जीत लिया था। ऐसे में गिल को मैनचेस्टर में भी ऐसा ही कमाल करना होगा।
शुभमन गिल (सोर्स- सोशल मीडिया)
गौरतलब है कि टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर वाला मैच काफी अहम है। इस मुकाबले में हार की कोई गुंजाइश नहीं है। अगर इस मैच को भारत हार जाता है तो वह सीरीज ही हार जाएगा, क्योंकि इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में ये मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो वाला है।