IND vs ENG: चोटों से टूटी टीम इंडिया की कमर! भारतीय पेस अटैक पर मंडराया खतरा? बुमराह को लेकर आई बड़ी खबर

चौथे मुकाबले से पहले टीम इंडिया पर चोटों का संकट गहरा गया है। अर्शदीप सिंह पहले से ही बाहर हैं, अब आकाशदीप भी पीठ दर्द से जूझ रहे हैं। ऐसे में जसप्रीत बुमराह की भी सीमित उपलब्धता टीम की रणनीति पर असर डाल सकती है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 20 July 2025, 5:00 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है। उससे पहले ही टीम इंडिया को झटके लग रहे हैं। अर्शदीप सिंह पहले से ही चोटिल हैं, वहीं अब आकाशदीप भी फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। जिसके बाद अब जसप्रीत बुमराह को लेकर भी बड़ी खबर आई है।

दरअसल, बर्मिंघम टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट लेने वाले आकाशदीप को पीठ दर्द की समस्या है। मौजूदा सीरीज में यह पहली बार नहीं है जब आकाशदीप को फिटनेस की समस्या का सामना करना पड़ा हो, लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भी वह पीठ दर्द से जूझते नजर आए थे।

अंशुल कंबोज हुए शामिल

एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्शदीप और आकाशदीप की जगह अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया है। यह भी साफ हो गया है कि जसप्रीत बुमराह 23 जुलाई से शुरू होने वाले मैनचेस्टर में खेलेंगे। सीरीज शुरू होने से पहले ही यह साफ हो गया था कि बुमराह सीरीज में 3 मैच खेलेंगे, इसलिए बुमराह शायद ही सीरीज का आखिरी मैच खेलें।

बुमराह को लेकर भी आई रिपोर्ट

इसी रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप अगले दो टेस्ट मैचों में एक साथ नहीं खेलेंगे। इसलिए अगर बुमराह मैनचेस्टर में खेलते हैं, तो द ओवल मैदान पर होने वाले आखिरी टेस्ट मैच में आकाशदीप बुमराह की जगह लेंगे। बुमराह और आकाशदीप के एक साथ न खेलने से भारतीय पेस अटैक कहीं न कहीं कमजोर पड़ता दिख रहा है। इसलिए टीम इंडिया पर मुसीबतों का पहाड़ टूटना लगभग तय है।

बुमराह को लेकर रिपोर्ट (सोर्स- इंटरनेट)

प्लेइंग-11 में शामिल होंगे अंशुल कंबोज?

आकाशदीप और अर्शदीप के चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम को नेट प्रैक्टिस में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां तक कि गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल भी गेंदबाजी करते नजर आए। वहीं, यह देखना भी दिलचस्प होगा कि अंशुल कंबोज को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं, क्योंकि उनके पास कोई अंतरराष्ट्रीय अनुभव नहीं है। आकाशदीप की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्हें भी पीठ में दर्द की समस्या हुई थी।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: सस्पेंस हुआ खत्म! चौथे टेस्ट से पहले ऋषभ पंत का बड़ा हिंट, अपनी चोट पर दिया अपडेट

हर हाल में जीतना होगा चौथा मुकाबला

फिलहाल, तीन टेस्ट मैचों के बाद इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है, अगले दो मैच ओल्ड ट्रैफर्ड और द ओवल मैदान पर खेले जाने हैं। सीरीज में बने रहने के लिए भारत को हर हाल में मैनचेस्टर टेस्ट जीतना होगा।

 

Location : 

Published :