IND vs ENG: सस्पेंस हुआ खत्म! चौथे टेस्ट से पहले ऋषभ पंत का बड़ा हिंट, अपनी चोट पर दिया अपडेट

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिट और ऐक्शन में नजर आ रहे हैं। वीडियो में पंत फुटबॉल खेलते, फील्डिंग करते और बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 20 July 2025, 4:34 PM IST
google-preferred

New Delhi: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से भारत ने केवल एक ही मुकाबला जीता है। इसलिए भारत के लिए चौथा मैच काफी अहम है। ऐसे में अब भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर/बल्लेबाज ऋषभ पंम ने अपनी चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

दरअसल, टीम इंडिया इस समय चोट की समस्या से जुझ रही है। जिसकी वजह से चौथे टेस्ट में जीत पर खतरा मंडरा रहा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी चोटिल हैं, जिसकी वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरेंगे या नहीं, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है। लेकिन, अब अपनी चोट को लेकर उन्होंने खुद एक बड़ा अपडेट दिया है। पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अभ्यास करते नजर आ रहे हैं।

पंत की चोट पर अपडेट

ऋषभ पंत द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं। पंत पहले फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। इसके बाद वह फील्डिंग और बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो में पंत कहीं भी विकेटकीपिंग करते नजर नहीं आए, जो टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। पंत ने कैप्शन में लिखा, "अगर शांति की कोई आवाज होती, तो वह यही होती।"

आधिकारिक बयान का इंतजार

आपको बता दें कि लॉर्ड्स में विकेटकीपिंग करते हुए पंत चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी जगह ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी। हालांकि, पंत ने दोनों पारियों में बल्लेबाजी की। ऐसे में ये समझा जा सकता है कि वह चौथा टेस्ट खेल सकते हैं। हालांकि, टीम प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को फिर लगी मिर्ची! भारत से हुआ मैच रद्द, अब इस कंपनी ने दिया बड़ा झटका

इंग्लैंड में पंत का कमाल

ऋषभ पंत इन दिनों इंग्लैंड दौरे का भरपूर आनंद उठा रहे हैं और मैदान पर भी उनका बल्ला खूब बोल रहा है। सीरीज के पहले ही टेस्ट में उन्होंने आक्रामक अंदाज में शतक जड़कर धमाकेदार शुरुआत की। इसके बाद एजबेस्टन और लॉर्ड्स में भी उनकी बल्लेबाजी लाजवाब रही। अब तक तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में पंत 70 की औसत से कुल 425 रन बना चुके हैं। इस शानदार प्रदर्शन में उनके नाम दो शतक और दो अर्धशतक दर्ज हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वे पूरी तरह फिट होकर जल्द ही अगली चुनौती के लिए तैयार होंगे।

Location : 

Published :