

WI vs AUS के मुकाबले में माइकल ओवेन ने डेब्यू मैच को यादगार बना दिया। शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने न सिर्फ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, बल्कि खुद को क्रिकेट के दिग्गजों की लिस्ट में भी शामिल कर लिया है।
मिशेल ओवेन (सोर्स- एक्स)
New Delhi: क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक इमोशन है। जहां हर मैच में कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है, जैसे- कभी कोई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से नया कीर्तिमान बनाता करता है, तो कभी सालों पुराना रिकॉर्ड टूट जाता है। रिकॉर्ड बनने और टूटने का सिलसिला हमेशा ही जारी रहता है। ऐसे में अब वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू कर रहे माइकल ओवेन ने इतिहास रच दिया है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हरा दिया। टीम की इस जीत के हीरो डेब्यू कर रहे माइकल ओवेन रहे। जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन दिखाया। इस मैच में उन्होंने कैरेबियाई टीम के कप्तान शाई होप का बड़ा विकेट लिया। जबकि बल्लेबाजी के दौरान लंबे-लंबे शॉट्स भी लगाए।
ओवेन ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 27 गेंदों में 50 रन ठोक दिए। इस पारी के दौरान उन्होंने 6 गगनचुंबी छक्के लगाए। ओवेन ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार खेल दिखाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।
MITCHELL OWEN HAS ARRIVED IN INTERNATIONAL CRICKET...!!!
- Coming to bat at 6.
- Scored 50(27) with 6 sixes.
- Wicket of Shai Hope.A Package in T20I, he is just 23 years old, big future 👌 pic.twitter.com/TZlpTVo8Sg
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 21, 2025
माइकल ओवेन टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करते हुए किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ अर्धशतक के साथ विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रैसी वैन डेर डुसेन का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए माइकल ओवेन के सामने वेस्टइंडीज का गेंदबाजी आक्रमण पूरी तरह से बेबस नजर आया।
15वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैमरन ग्रीन के आउट होने के बाद कंगारू टीम मुश्किल में आ गई। ऐसे में ओवेन टीम के लिए संकटमोचक बनकर आए और अपनी पारी से उन्होंने मैच का रुख ही बदल दिया। माइकल ओवेन ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू में अर्धशतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। ओवेन से पहले कंगारू टीम की ओर से सिर्फ रिकी पोंटिंग और डेविड वॉर्नर ही यह कारनामा कर पाए हैं।
Just the third Australia Men's player with a fifty on T20I debut 👊
Mitchell Owen had a sensational start to his international career 🤩#WIvAUS 📝: https://t.co/Avoh9uDggn pic.twitter.com/Q1kDyWvp0u
— ICC (@ICC) July 21, 2025
बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद ओवेन को आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने टीम में शामिल किया। वह ग्लेन मैक्सवेल की जगह टीम में शामिल हुए। लगातार दमदार प्रदर्शन की बदौलत ओवेन कंगारू टीम में अपनी जगह बनाने में भी कामयाब रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए, जिसे कंगारू टीम ने 7 विकेट खोकर 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।