

बांग्लादेश ने पहले टी20 में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर कमाल कर दिया है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं, पाकिस्तान के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
पाकिस्तान के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड (सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती थमने का नाम ही नहीं ले रही है। जहां भी जाते हैं, जिस भी टीम के साथ खेल रहे हैं, टीम को केवल हार का ही सामना करना पड़ रहा है। कुछ ये ही हाल पाक टीम का बांग्लादेश में भी हुआ है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में मुकाबले में बांग्लादेश को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
दरअसल, बांग्लादेश ने पहले टी20 में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर कमाल कर दिया है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस हार के बाद पाकिस्तान को एक और तगड़ा झटका लगा है। इस हार के बाद टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। यह पहली बार है जब पाकिस्तान की टीम किसी टी20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ ऑल आउट हुई है। सलमान अली आगा की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 110 रन बनाए। जो बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का सबसे कम स्कोर भी है। टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का इससे पहले सबसे कम स्कोर 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 129 रन था, जो उसने 2 मार्च 2016 को मीरपुर में बनाया था।
What a brilliant win for the team! 💪🇧🇩
A true team performance — proud of the way everyone delivered when it mattered! 👏
Bangladesh sealed the victory by 7 wicketsDutch-Bangla Bank Bangladesh 🆚 Pakistan T20I Series 2025 - 1st T20I#BCB #Cricket #BANvPAK #BDCricket… pic.twitter.com/RIPvXGgayF
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) July 20, 2025
बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने पहले टी20 मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसके बाद वे 19.3 ओवर में 110 रन ही बना सके। सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 34 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाए। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए खुशदिल शाह ने 23 गेंदों में 17 और अब्बास अफरीदी ने 24 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 22 रन बनाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 3 और मुस्तफिजुर रहमान ने 2 विकेट लिए।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। इस सीरीज में पाकिस्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह जैसे खिलाड़ियों के बिना खेल रहा है। हालांकि, बाबर-रिजवान, शाहीन और नसीम अब पाकिस्तान की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, रऊफ को इस महीने की शुरुआत में मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के तीसरे सीजन में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए खेलते समय हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी।