PAK अधिकारी के सामने शेक्सपियर की ‘अंग्रेजी फेल’! देखें हांगकांग सिक्सेस प्रेजेंटेशन का ये VIDEO
पाकिस्तान ने हांगकांग सिक्सेस 2025 का खिताब जीतकर रिकॉर्ड छठी बार ट्रॉफी तो उठा ली, लेकिन असली सुर्खियां मैदान की नहीं, मंच की रहीं। पुरस्कार समारोह में पीसीबी अधिकारी की ‘अंग्रेजी’ ने ऐसा कमाल दिखाया कि सोशल मीडिया पर क्रिकेट से ज़्यादा उनकी अंग्रेजी की ही चर्चा होने लगी।