पाकिस्तान ने की टेस्ट कोच अजहर महमूद की बेइज्जती, जानें क्यों दे दिया इतना बड़ा झटका

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नेशनल टेस्ट टीम के हेड कोच अजहर महमूद को उनके कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से तीन महीने पहले ही रिलीज़ कर दिया है। टीम फिलहाल अंतरिम मैनेजमेंट के तहत खेल रही है और PCB नए हेड कोच की तलाश शुरू कर चुका है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 30 December 2025, 4:05 PM IST
google-preferred

Islamabad: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नेशनल टेस्ट टीम के हेड कोच अजहर महमूद से अलग होने का फैसला किया है। बोर्ड ने उन्हें उनके कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से करीब तीन महीने पहले ही रिलीज़ कर दिया है। यह फैसला पाकिस्तान के रेड-बॉल सेटअप में एक और बड़े बदलाव की ओर इशारा करता है, क्योंकि PCB मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल को ध्यान में रखते हुए अपनी आगे की रणनीति तैयार कर रहा है।

जल्दी रिलीज़ के पीछे की वजह

अजहर महमूद का कॉन्ट्रैक्ट मार्च 2026 तक था, लेकिन पाकिस्तान की टेस्ट टीम उस समय तक कोई मुकाबला नहीं खेलने वाली है। PCB से जुड़े एक सूत्र ने न्यूज़ एजेंसी PTI को बताया कि बोर्ड के लिए यह बेहतर था कि वह पहले से ही नए हेड कोच की योजना बनाना शुरू करे। चूंकि पाकिस्तान के अगले टेस्ट मैच मार्च 2026 से शुरू होंगे, इसलिए बोर्ड को लगा कि मौजूदा कोच को बनाए रखने की बजाय नई दिशा में काम करना ज्यादा उपयोगी रहेगा।

Azhar Mahmood has been stripped of his position as coach of the Pakistan team.

अजहर महमूद (Img: Internet)

पाकिस्तान टेस्ट कोचिंग में लगातार बदलाव

पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अजहर महमूद पिछले कुछ वर्षों से राष्ट्रीय टीम के साथ अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। पिछले साल उन्हें दो साल के अनुबंध पर टेस्ट टीम का हेड कोच बनाया गया था। हालांकि, उनकी जल्दी विदाई पाकिस्तान के टेस्ट कोचिंग ढांचे में चल रही अस्थिरता को उजागर करती है। 2024 की शुरुआत से ही PCB टेस्ट टीम के कोचिंग सेटअप में कई बदलाव कर चुका है।

यह भी पढ़ें- खतरे में आया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, क्या विराट कोहली कर पाएंगे ये करनामा?

नए हेड कोच की तलाश शुरू

रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB ने नए टेस्ट हेड कोच की खोज शुरू कर दी है। इसके साथ ही सपोर्ट स्टाफ में भी बदलाव किए जाने की संभावना है। पाकिस्तान का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अभियान मार्च 2026 में बांग्लादेश दौरे के साथ फिर से शुरू होगा। इसके बाद टीम जुलाई में वेस्टइंडीज, अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ विदेशी टेस्ट सीरीज़ खेलेगी। वहीं, नवंबर-दिसंबर 2026 में श्रीलंका और मार्च 2027 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ प्रस्तावित हैं।

यह भी पढ़ें- जबरिया रिटायर किए गए रोहित-कोहली? गौतम गंभीर के साथी ने खोली पोल

अंतरिम मैनेजमेंट के भरोसे टीम

इस समय पाकिस्तान टेस्ट टीम एक अंतरिम मैनेजमेंट के तहत काम कर रही है। आकिब जावेद और अजहर महमूद जिम्मेदारियां साझा कर रहे थे। इससे पहले PCB और ऑस्ट्रेलियाई कोच जेसन गिलेस्पी के बीच टीम चयन को लेकर मतभेद सामने आए थे, जिसके बाद 2024 की शुरुआत में दोनों के रास्ते अलग हो गए थे।

Location : 
  • Islamabad

Published : 
  • 30 December 2025, 4:05 PM IST

Advertisement
Advertisement