खतरे में आया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, क्या विराट कोहली कर पाएंगे ये करनामा?

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में दो शतक और एक अर्धशतक बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। अब कोहली सिर्फ 25 रन दूर हैं और अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ सफल रहते हैं तो वे सचिन तेंदुलकर का 28,000 रन का रिकॉर्ड तोड़ने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज बन जाएंगे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 30 December 2025, 2:34 PM IST
google-preferred

New Delhi: विराट कोहली ने भले ही टेस्ट और T20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वनडे में उनका बल्ला अभी भी धमाल मचा रहा है। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ संपन्न हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में कोहली ने एक बार फिर अपनी किंगली फॉर्म दिखाई। इस सीरीज़ में उन्होंने तीन मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक बनाया। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने टीम इंडिया को जीत की ओर अग्रसर किया और फैंस को रोमांचित कर दिया।

कोहली तोड़ेंगे बड़ा रिकॉर्ड

कोहली अब अपने करियर के ऐसे मुकाम पर हैं, जहां हर मैच के साथ नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ कोहली के लिए बेहद खास होगी। इस सीरीज़ में उनके पास सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। इंटरनेशनल क्रिकेट में केवल दो बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ने 28,000 से अधिक रन बनाए हैं। कोहली इस लिस्ट में शामिल होने के लिए सिर्फ 25 रन दूर हैं।

Virat Kohli will complete 28k runs in international cricket

विराट कोहली (Img: Internet)

सचिन और संगकारा के नाम कीर्तिमान

सचिन तेंदुलकर ने यह मुकाम अपनी 644वीं पारी में हासिल किया था, जबकि कुमार संगकारा ने यह कारनामा अपनी 666वीं पारी में किया। विराट कोहली ने अब तक 623 पारियों में 27,975 रन बनाए हैं। अगर वे न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की सीरीज़ में मात्र 25 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वह 28,000 रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज बन जाएंगे। इस तरह कोहली सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे और इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम और भी बड़ा दर्ज कराएंगे।

यह भी पढ़ें- जबरिया रिटायर किए गए रोहित-कोहली? गौतम गंभीर के साथी ने खोली पोल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आग उगलता बल्ला

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में कोहली का प्रदर्शन किसी जादू से कम नहीं था। पहले वनडे में उन्होंने 120 गेंदों में 135 रन बनाए। दूसरे वनडे में विराट ने 93 गेंदों में 102 रन की तेज़ पारी खेली, जबकि सीरीज़ के आखिरी मैच में 45 गेंदों में 65 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया। इस प्रदर्शन ने यह साफ कर दिया कि वनडे क्रिकेट में कोहली अभी भी बेजोड़ हैं और उनका अनुभव और तकनीक युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 30 December 2025, 2:34 PM IST

Advertisement
Advertisement