शाहीन अफरीदी की ऑस्ट्रेलिया में हुई जमकर बेइज्जती! इस वजह से बढ़ गई पाकिस्तान की टेंशन

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी का बिग बैश लीग में खराब प्रदर्शन जारी है। ब्रिस्बेन हीट की ओर से उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ एक ओवर में 19 रन दिए और मैदान से सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए। अफरीदी की खराब फॉर्म T20 वर्ल्ड कप से पहले चिंता का विषय बन सकती है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 28 December 2025, 11:45 AM IST
google-preferred

Geelong: पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी का बिग बैश लीग (BBL) में खराब प्रदर्शन शनिवार (27 दिसंबर) को भी जारी रहा। बाएं हाथ के इस स्टार गेंदबाज ने ब्रिस्बेन हीट की तरफ से एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ एक ओवर में 19 रन दिए। ओवर के बाद अफरीदी को मैदान से बाहर जाते देखा गया, और वह असहज दिखाई दे रहे थे। ऐसा प्रतीत हुआ कि उनकी मांसपेशी में खिंचाव आ गया है और वह सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए।

ऑस्ट्रेलिया में अफरीदी की हुई हालत खराब

कमेंटेटर्स ने देखा कि अफरीदी फील्डिंग करते समय अपना पूरा जोर नहीं लगा पा रहे थे और अपने घुटने की तरफ इशारा कर रहे थे। इसके बाद टीम ने एक सब्स्टीट्यूट फील्डर को मैदान पर भेजा। उनका यह चौथा BBL मैच था, लेकिन अब तक उन्होंने सिर्फ दो विकेट लिए हैं, जिसमें उनका औसत 76.50 और इकॉनमी रेट 11.19 रहा है। बावजूद इसके, अफरीदी पाकिस्तान के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाजों में से एक हैं, और टीम उन्हें 2026 T20 वर्ल्ड कप से पहले खोना नहीं चाहती, जो भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा।

हैरी मैनेंटी ने ओवर का पूरा फायदा उठाया

अफरीदी के खराब प्रदर्शन का फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलियाई मूल के इतालवी क्रिकेटर हैरी मैनेंटी ने 19 रन बनाए। मैनेंटी ने देखा कि अफरीदी लय में नहीं थे और हर धीमी या छोटी गेंद का पूरा फायदा उठाया। पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद उन्होंने दूसरी गेंद पर 1 रन और तीसरी गेंद पर 2 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने लगातार तीन चौके लगाकर ओवर समाप्त किया।

यह भी पढ़ें- छीनने वाली है गौतम गंभीर की कुर्सी? BCCI ने इस दिग्गज को दिया कोचिंग का ऑफर

टीम ने खराब प्रदर्शन का असर नहीं आने दिया

हालांकि अफरीदी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, लेकिन ब्रिस्बेन हीट ने टीम के नतीजों पर इसका असर नहीं आने दिया। इस मैच में हीट ने पहली पारी में 179/9 रन बनाए और कप्तान जेवियर बार्टलेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत सात रन से जीत हासिल की। बार्टलेट ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए।

कप्तान बार्टलेट की प्रतिक्रिया

मैच के बाद बार्टलेट ने कहा, "टीम की कप्तानी करना एक शानदार अनुभव रहा है। एक गेंदबाज और कप्तान होना काफी अलग है, लेकिन मैं इस भूमिका का सच में आनंद ले रहा हूं। हमारी योजना शुरुआती विकेट लेने की थी क्योंकि उनके टॉप ऑर्डर, खासकर पहले तीन या चार बल्लेबाज बहुत अच्छे हैं। शुरू में यह योजना काम नहीं आई, लेकिन अंत में मैच हमारे पक्ष में गया, जो बहुत संतोषजनक है।"

यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत होंगे टीम इंडिया से बाहर? T20 World Cup के बाद ODI में भी इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका!

T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की बढ़ी चिंता

अफरीदी का चोटिल होना और खराब प्रदर्शन आगामी T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय हो सकता है। वहीं, ब्रिस्बेन हीट की टीम ने दिखा दिया कि किसी एक खिलाड़ी के खराब दिन का टीम पर असर नहीं पड़ता, और कप्तान बार्टलेट ने जिम्मेदारी संभालते हुए टीम को जीत दिलाई।

Location : 
  • Geelong

Published : 
  • 28 December 2025, 11:45 AM IST