छीनने वाली है गौतम गंभीर की कुर्सी? BCCI ने इस दिग्गज को दिया कोचिंग का ऑफर

गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में बड़ी सफलता हासिल की है, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन ने BCCI की चिंता बढ़ा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने अनौपचारिक रूप से VVS लक्ष्मण से टेस्ट टीम के कोच पद को लेकर बातचीत की।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 28 December 2025, 10:21 AM IST
google-preferred

New Delhi: गौतम गंभीर ने जुलाई 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद संभाला था। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। T20 और वनडे फॉर्मेट में भारत ने कई अहम मुकाबले जीते और ट्रॉफियां अपने नाम कीं, जिससे गंभीर की कोचिंग की काफी सराहना हुई।

लिमिटेड ओवर्स में भारत की बड़ी सफलताएं

गंभीर के मार्गदर्शन में भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी (ODI) का खिताब जीता। इसके अलावा टीम इंडिया ने T20 एशिया कप भी अपने नाम किया। इन सफलताओं के चलते गंभीर को सीमित ओवरों के क्रिकेट में एक सफल कोच माना जा रहा है।

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का संघर्ष

हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन गंभीर की कोचिंग में उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। हाल ही में भारत को घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से करारी हार झेलनी पड़ी। इस हार ने टीम मैनेजमेंट और BCCI की चिंताओं को बढ़ा दिया है।

team india

इंडियन टेस्ट टीम (Img: BCCI-X)

ऑस्ट्रेलिया में हार और WTC का सपना टूटा

गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। मौजूदा WTC 2025-27 साइकिल में टीम इंडिया की स्थिति भी मजबूत नहीं है।

WTC 2025-27 साइकिल में खराब स्थिति

वर्तमान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में भारत ने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 4 में जीत हासिल की है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबला ड्रॉ रहा। इस समय भारत अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जो टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत होंगे टीम इंडिया से बाहर? T20 World Cup के बाद ODI में भी इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका!

VVS लक्ष्मण से हुई अनौपचारिक बातचीत?

एक रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार के बाद BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने नवंबर में VVS लक्ष्मण से अनौपचारिक बातचीत की थी। इस बातचीत में उनसे यह पूछा गया था कि क्या वह भारतीय टेस्ट टीम के कोच की भूमिका निभाने में रुचि रखते हैं।

NCA में बने रहना चाहते हैं लक्ष्मण

पूर्व भारतीय क्रिकेटर VVS लक्ष्मण इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में क्रिकेट के हेड हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लक्ष्मण फिलहाल इसी भूमिका में बने रहना चाहते हैं और उन्होंने टेस्ट टीम के कोच बनने को लेकर कोई रुचि नहीं दिखाई है।

गंभीर के कॉन्ट्रैक्ट की हो रही समीक्षा

गौतम गंभीर का BCCI के साथ कॉन्ट्रैक्ट 2027 वर्ल्ड कप तक का है। हालांकि, रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उनके कॉन्ट्रैक्ट की आंतरिक समीक्षा की जा रही है। माना जा रहा है कि 2026 T20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन गंभीर के भविष्य को तय करने में अहम भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़ें- नोएडा में यूपी कबड्डी लीग: गजब गाजियाबाद की एकतरफा जीत, उदय डाबस की कप्तानी पारी

टेस्ट टीम को लेकर BCCI में मंथन जारी

BCCI के अंदर इस बात पर चर्चा चल रही है कि क्या गौतम गंभीर टेस्ट टीम के कोच के तौर पर सही विकल्प हैं या नहीं। WTC 2025-27 साइकिल के बचे हुए 9 टेस्ट मैचों के लिए किसी नए कोच को जिम्मेदारी दी जाए या गंभीर को ही मौका दिया जाए, इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।

भारत का टेस्ट शेड्यूल 2026-27

भारतीय टीम अगस्त 2026 तक कोई रेड-बॉल मुकाबला नहीं खेलेगी। इसके बाद टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। अक्टूबर-नवंबर में भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगा, जबकि 2027 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 28 December 2025, 10:21 AM IST