नोएडा में यूपी कबड्डी लीग: गजब गाजियाबाद की एकतरफा जीत, उदय डाबस की कप्तानी पारी

यूपी कबड्डी लीग सीजन-2 में गजब गाजियाबाद ने दमदार प्रदर्शन किया। यमुना योद्धाज को 56–28 से हराकर टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की। कप्तान उदय डाबस का शानदार प्रदर्शन मैच का आकर्षण रहा।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 28 December 2025, 3:47 AM IST
google-preferred

Noida: उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (UPKL 2025) सीजन-2 के तीसरे दिन का मुकाबला पूरी तरह गजब गाजियाबाद के नाम रहा। शनिवार को नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में गजब गाजियाबाद ने यमुना योद्धाज को 56–28 के बड़े अंतर से शिकस्त दी। मैच की शुरुआत से लेकर आखिरी सीटी तक गजब गाजियाबाद का दबदबा साफ नजर आया। यमुना योद्धाज की टीम मुकाबले में कहीं भी टिकती नहीं दिखी।

ग्रेटर नोएडा के प्राइवेट स्कूल ने इतना प्रताड़ित किया, 15 साल की छात्रा को सुसाइड करना पड़ा, पढ़ें दिलदहलाने वाली खबर

शुरुआत से ही गजब गाजियाबाद का दबदबा

मैच शुरू होते ही गजब गाजियाबाद ने आक्रामक रेडिंग और मजबूत डिफेंस के दम पर बढ़त बना ली। टीम ने यमुना योद्धाज पर लगातार दबाव बनाए रखा और एक के बाद एक ऑल-आउट करते हुए स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया। यमुना की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई। गजब ने पूरे आत्मविश्वास के साथ खेल को नियंत्रित किया।

कप्तान उदय डाबस बने जीत के हीरो

गजब गाजियाबाद की जीत में कप्तान उदय डाबस का प्रदर्शन सबसे खास रहा। उन्होंने शानदार रेडिंग करते हुए यमुना की डिफेंस को बार-बार तोड़ा और मुकाबले में तीन ऑल-आउट दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मैच का सबसे रोमांचक पल तब आया जब उदय डाबस दो डिफेंडरों के मजबूत पकड़ के बावजूद संघर्ष करते हुए हाफ लाइन पार कर गए और विरोधी टीम के बचे खिलाड़ियों को आउट कर ऑल-आउट दिलाया।

हाफ टाइम में ही तय हो गया मुकाबला

पहले हाफ के अंत तक गजब गाजियाबाद 30-12 की मजबूत बढ़त बना चुकी थी। दूसरे हाफ में भी टीम ने अपने खेल की रफ्तार कम नहीं की। यमुना योद्धाज को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। उदय डाबस ने कुल 19 रेड पॉइंट्स हासिल किए और मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। वहीं डिफेंस ने भी शानदार तालमेल दिखाया।

नोएडा में साढ़े 4 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटे, SIR फॉर्मूला भाजपा पर पड़ा भारी

स्टेडियम में दिखा सेलिब्रिटी सपोर्ट

मैच के दौरान गजब गाजियाबाद के को-ओनर और बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर भी स्टेडियम में मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और जीत के बाद टीम को बधाई दी। तुषार कपूर ने कहा कि गजब गाजियाबाद इसी लय को बरकरार रखते हुए यूपीकेएल ट्रॉफी अपने नाम करेगी।

अन्य मुकाबले भी रहे रोमांचक

शनिवार के अन्य मुकाबलों में कानपुर वॉरियर्स ने गंगा किंग्स ऑफ मिर्जापुर से, जेडी नोएडा निंजाज ने अवध रामदूत्स से और अलीगढ़ टाइगर्स ने काशी किंग्स से मुकाबला किया। जिससे लीग का रोमांच और बढ़ गया।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 28 December 2025, 3:47 AM IST