UP Kabaddi League 2025: अवध रामदूत्स ने कानपुर को एक पॉइंट से हराया, कप्तान ने मारी सुपर रेड

अवध रामदूत्स ने यूपी कबड्डी लीग में कानपुर वॉरियर्स को सिर्फ एक अंक (35–34) से हराया। पहले हाफ में कानपुर ने बढ़त बनाई थी, लेकिन दूसरे हाफ में अवध ने जोरदार वापसी की। अभिमन्यु और सुशांत की शानदार खेलकौशल ने टीम को जीत दिलाई।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 27 December 2025, 3:22 AM IST
google-preferred

Noida: यूपी कबड्डी लीग (UPKL) सीजन-2 के दूसरे दिन का एक्शन कमाल का रहा। शुक्रवार को नोएडा इनडोर स्टेडियम में पहले मैच में अवध रामदूत्स और कानपुर वॉरियर्स के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। मैच का रोमांच ऐसा था कि फैंस की धड़कनें बढ़ी ही रहीं। अंत में अवध रामदूत्स ने कानपुर को महज एक अंक (35-34) से मात देकर जीत अपनी झोली में डाली।

पहले हाफ का खेल
मैच की शुरुआत में कानपुर वॉरियर्स ने बढ़त बनाई और हाफ तक 17–15 से आगे रहे। हाफ के आखिरी क्षणों में सुशांत ने शानदार सुपर रेड लगाकर कानपुर की बढ़त और मजबूत कर दी। फैंस इस मौके पर जोर-जोर से तालियां बजाते नहीं थक रहे थे।

Video: नोएडा में बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ उबाल, VHP-बजरंग दल का प्रदर्शन

दूसरे हाफ में अवध की वापसी
दूसरे हाफ में अवध रामदूत्स ने जोरदार वापसी की। टीम के कप्तान अभिमन्यु ने दबाव के बावजूद शानदार खेल दिखाया और सुपर रेड के जरिए दो खिलाड़ियों को आउट कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। कानपुर की ओर से राघव ने आक्रामक अंदाज में खेला और अवध के लिए मुश्किलें खड़ी कीं।

डिफेंस ने खेला अहम रोल
अवध की मजबूत डिफेंस ने मैच के अहम क्षणों में सही समय पर टैकल किए। टीम ने संयम बनाए रखा और दो अंकों की बढ़त भी बनाई। अंतिम क्षणों में सुशांत ने कानपुर की ओर से बराबरी की कोशिश की, लेकिन अवध रामदूत्स ने मैच अपने नाम कर लिया।

नोएडा पुलिस का खुलासा: प्रेमी जोड़ों को ब्लैकमेल करने वाले गैंग का पर्दाफाश, पहले बनाते थे लड़कियों की वीडियो, फिर करते थे लूट

बाकी मैचों का हाल
दूसरे मैच में काशी किंग्स ने गंगा किंग्स ऑफ मिर्जापुर को 52-30 से हराकर जबरदस्त जीत दर्ज की। तीसरा मैच लखनऊ लॉयन्स और पूर्वांचल पैंथर्स के बीच खेला गया। चौथा मैच अलीगढ़ टाइगर्स और संगम चैलेंजर्स के बीच हुआ।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 27 December 2025, 3:22 AM IST

Related News

No related posts found.