ऋषभ पंत होंगे टीम इंडिया से बाहर? T20 World Cup के बाद ODI में भी इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका!

T20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी उन्हें टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। ऐसे में उनके करियर पर भी अब कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 28 December 2025, 9:28 AM IST
google-preferred

New Delhi: T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है और इस बार टीम चयन ने सभी को चौंका दिया है। संजू सैमसन और जितेश शर्मा के बाद, लंबे समय तक T20 टीम इंडिया के मुख्य विकेटकीपर-बल्लेबाज रहे ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली। यह फैसला इसलिए भी हैरान करने वाला है क्योंकि पंत का अनुभव बड़े टूर्नामेंट्स में काफी अहम माना जाता रहा है।

ईशान किशन की दमदार वापसी

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ईशान किशन ने टीम इंडिया में वापसी की है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर ईशान ने चयनकर्ताओं का भरोसा जीता। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद उन्हें T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया, जिससे यह साफ हो गया कि चयनकर्ता मौजूदा फॉर्म को प्राथमिकता दे रहे हैं।

वनडे टीम में भी खतरे में पंत की जगह

ऋषभ पंत के लिए मुश्किलें यहीं खत्म नहीं होती दिख रही हैं। वनडे क्रिकेट में वह केएल राहुल के बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें वनडे टीम से भी बाहर किया जा सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उनकी जगह खतरे में है।

न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो सकते हैं पंत

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए ऋषभ पंत को न चुनने का फैसला किया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह सीरीज 11 से 18 जनवरी 2026 के बीच खेली जानी है। माना जा रहा है कि चयनकर्ता अब नए विकल्पों को आज़माना चाहते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

लंबे समय से नहीं मिला है पंत को मौका

ऋषभ पंत ने अपना आखिरी वनडे मैच 7 अगस्त 2024 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह कई सीरीज में टीम का हिस्सा जरूर रहे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी पंत टीम में शामिल थे, लेकिन बेंच पर ही बैठे रहे।

यह भी पढ़ें- नोएडा में यूपी कबड्डी लीग: गजब गाजियाबाद की एकतरफा जीत, उदय डाबस की कप्तानी पारी

वनडे में भी वापसी की कोशिश में ईशान किशन

ईशान किशन अब सिर्फ T20 ही नहीं, बल्कि वनडे टीम में भी वापसी की मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के लिए खेलते हुए उन्होंने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 125 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी ने चयनकर्ताओं का ध्यान एक बार फिर उनकी ओर खींचा है।

यह भी पढ़ें- AUS vs ENG: बॉक्सिंग टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों क्यों बुरी तरह हारा ऑस्ट्रेलिया? सामने आ गई असली वजह

चयनकर्ताओं की नजर फॉर्म पर

ईशान किशन इस समय शानदार फॉर्म में हैं और यही वजह है कि चयनकर्ता उन पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें मौका मिलता है, तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी। मौजूदा हालात को देखते हुए, टीम इंडिया में विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 28 December 2025, 9:28 AM IST