कर्मण्येवाधिकारस्ते…ईशान किशन का कमबैक कनेक्शन! गीता ने नामुमकिन को किया मुमकिन, जानिए पूरी कहानी
ईशान किशन ने 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में वापसी कर दी है। पिछले दो सालों की चुनौतियों और आलोचनाओं के बाद, किशन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके अपनी जगह बनाई। उनका अनुभव और मानसिक मजबूती टीम के लिए बड़ी ताकत साबित होगी।