IND vs ENG: ऋषभ पंत की चोट से चमकेगी इस खिलाड़ी की किस्मत, 2 साल बाद हो सकती है टीम में वापसी!

ऋषभ पंत के 6 हफ्ते के लिए क्रिकेट मैदान से बाहर होने के बाद से ही ये सवाल किए जा रहे हैं कि उनकी जगह टीम में किसे शामिल किया जाएगा? ऐसे में अब एक रिपोर्ट में पता चला है कि चयनकर्ता ईशान किशन पर भरोसा जताने का विचार कर रहे हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 24 July 2025, 3:16 PM IST
google-preferred

New Delhi: ऋषभ पंत की चोट ने भारतीय टीम को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस सीरीज के चौथे मैच में ही पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए, जिसके बाद अब खबर है कि वह 6 हफ्तों तक मैदान पर वापसी भी नहीं करेंगे। जिसके बाद अब कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि पंत की चोट 2 साल से टीम से दूर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की किस्मत खोल सकता है।

दरअसल, मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दीन भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए। उनके पैर में इतनी तेज चोट आई थी कि वह चल भी नहीं पा रहे थे, जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से मैदान के बाहर ले जाया गया। अब खबर है कि उनके पैर अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है।

ये खिलाड़ी होगा टीम में शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स में पता चला है कि इस अंगूठे के फ्रैक्चर की वजह से ऋषभ पंत 6 हफ्ते तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी गैरमौजूदगी में ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है।

दो साल बाद होगी वापसी

ईशान किशन को लेकर कहा जा रहा है कि वह पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं। दो साल बाद चयनकर्ता उन पर भरोसा करके उन्हें टीम में शामिल कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह उनके लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं होगा। हालांकि, अब तक इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

इन वजहों से मिलेगी जगह

  • ऋषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। ऐसे में उनकी जगह ईशान किशन ले सकते हैं, क्योंकि वह भी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
  • दूसरी वजह ये भी हो सकती है कि ईशान किशन भी पंत की तरह ही आक्रामक अंदाज में खेलते हैं।
  • तीसरी वजह बैटिंग पोजिशन को माना जा सकता है। क्योंकि पंत जिस ऑर्डर में खेलते हैं, उसी नंबर पर ईशान भी खेलते हैं।
  • चौथी वजह ये हो सकती है कि वह हाल ही में इंडिया ए के खिलाफ खेले हैं। ऐसे में वह इंग्लैंड के माहौल को समझ सकते हैं।
  • पांचवीं वजह से भी है कि हाल ही में ईशान ने र्थेम्प्टनशर के लिए शानदार बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने उन्होंने 87 और 77 रन बनाए।

दूसरी बार चोटिल हुए पंत

आपको बता दें कि इस सीरीज में पंत की यह दूसरी चोट है। इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए उनकी उंगली में चोट लग आई थी। जिसके बाद वह केवल बल्लेबाजी करने मैदान पर आए थे।

भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला

गौरतलब है कि मैनचेस्टर टेस्ट भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला है। इस मैच में अगर भारत को सीरीज़ में अपनी उम्मीदें ज़िंदा रखनी हैं, तो उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा। ऐसे में पंत की चोट ने अब भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 24 July 2025, 3:16 PM IST