हिंदी
ऋषभ पंत के 6 हफ्ते के लिए क्रिकेट मैदान से बाहर होने के बाद से ही ये सवाल किए जा रहे हैं कि उनकी जगह टीम में किसे शामिल किया जाएगा? ऐसे में अब एक रिपोर्ट में पता चला है कि चयनकर्ता ईशान किशन पर भरोसा जताने का विचार कर रहे हैं।
पंत की जगह ले सकते हैं ईशान किशन (सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: ऋषभ पंत की चोट ने भारतीय टीम को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस सीरीज के चौथे मैच में ही पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए, जिसके बाद अब खबर है कि वह 6 हफ्तों तक मैदान पर वापसी भी नहीं करेंगे। जिसके बाद अब कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि पंत की चोट 2 साल से टीम से दूर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की किस्मत खोल सकता है।
दरअसल, मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दीन भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए। उनके पैर में इतनी तेज चोट आई थी कि वह चल भी नहीं पा रहे थे, जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से मैदान के बाहर ले जाया गया। अब खबर है कि उनके पैर अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स में पता चला है कि इस अंगूठे के फ्रैक्चर की वजह से ऋषभ पंत 6 हफ्ते तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी गैरमौजूदगी में ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है।
ईशान किशन को लेकर कहा जा रहा है कि वह पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं। दो साल बाद चयनकर्ता उन पर भरोसा करके उन्हें टीम में शामिल कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह उनके लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं होगा। हालांकि, अब तक इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
🚨 KISHAN IN TEST CRICKET. 🚨
- Ishan Kishan likely to be added for the 5th Test Vs England. (Devendra Pandey). pic.twitter.com/Wvc5otJpm3
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 24, 2025
आपको बता दें कि इस सीरीज में पंत की यह दूसरी चोट है। इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए उनकी उंगली में चोट लग आई थी। जिसके बाद वह केवल बल्लेबाजी करने मैदान पर आए थे।
गौरतलब है कि मैनचेस्टर टेस्ट भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला है। इस मैच में अगर भारत को सीरीज़ में अपनी उम्मीदें ज़िंदा रखनी हैं, तो उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा। ऐसे में पंत की चोट ने अब भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है।