ईशान किशन की ग्रैंड वापसी! 753 दिन बाद मिली ब्लू जर्सी, जानिए सिलेक्शन की पूरी कहानी

ईशान किशन ने दो साल बाद धमाकेदार वापसी करते हुए T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई। उन्होंने घरेलू और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में बैकअप विकेटकीपर और ओपनर के रूप में चयन हासिल किया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 20 December 2025, 4:35 PM IST
google-preferred

Mumbai: ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है, जिसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन दो साल बाद टीम में लौटे हैं। ईशान ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए 28 नवंबर 2023 को खेला था। इसके बाद अनुशासनहीनता के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द कर दिया गया था। टीम से बाहर होने के बावजूद ईशान ने हार नहीं मानी और घरेलू क्रिकेट में लगातार खेलते रहे।

घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन से टीम में वापसी

ईशान किशन ने झारखंड के लिए अलग-अलग घरेलू टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया। उनकी मेहनत और रन बनाने की लगातार सिलसिले ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। सबसे हालिया उपलब्धि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आई, जहां उन्होंने हरियाणा के खिलाफ फाइनल में तूफानी शतक जड़कर झारखंड को जीत दिलाई। उनके इस प्रदर्शन ने टीम इंडिया में वापसी की राह खोल दी।

सिलेक्शन की कहानी

टीम इंडिया से बाहर रहने के दौरान ईशान ने कोई भी मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट 2024 में शतक जड़ा, रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बनाए और दलीप ट्रॉफी में इंडिया C के लिए 111 रनों की पारी खेली। इसके अलावा, काउंटी क्रिकेट में भी खेलने के फैसले ने उनके अनुभव को बढ़ाया।

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू की चमकी किस्मत

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाका

ईशान ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कप्तानी करते हुए 10 मैचों में 517 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 197.32 रहा और उन्होंने 2 शतक तथा 2 अर्धशतक जड़े। उनके विस्फोटक प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और टीम इंडिया में वापसी सुनिश्चित की।

टीम में शामिल होने की वजह

ईशान किशन को टीम में बैकअप विकेटकीपर और ओपनर के तौर पर शामिल किया गया है। संजू सैमसन मुख्य विकेटकीपर होंगे। अब संजू और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे, क्योंकि शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं मिली। इसके अलावा, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज़ में शामिल जितेश शर्मा को टीम से बाहर किया गया, जिससे ईशान की वापसी संभव हुई।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026: क्यों शुभमन गिल हुए टीम इंडिया से बाहर? सामने आ गई असली वजह

भारतीय T20 टीम की नई लाइनअप

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप-कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 20 December 2025, 4:35 PM IST