न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू की चमकी किस्मत

BCCI ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। शुभमन गिल को टीम से बाहर किया गया है, जबकि ईशान किशन और रिंकू सिंह की टीम में वापसी हुई है। यह टीम टी20 वर्ल्ड कपु की तैयारियों के लिए खेलते नजर आएगी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 20 December 2025, 4:06 PM IST
google-preferred

Mumbai: BCCI ने अगले महीने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज़ के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम के ऐलान के साथ ही कई बड़े फैसले सामने आए हैं। सबसे अहम बात यह है कि शुभमन गिल को स्क्वाड में जगह नहीं मिली है, जबकि ईशान किशन और रिंकू सिंह की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी बाहर कर दिया गया है।

21 जनवरी से शुरू होगी पांच मैचों की T20 सीरीज़

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच यह T20 सीरीज़ 21 जनवरी से 31 जनवरी के बीच खेली जाएगी। खास बात यह है कि BCCI ने इस सीरीज़ के लिए जिस टीम का चयन किया है, वही टीम 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए भी चुनी गई है। यानी साफ है कि शुभमन गिल न सिर्फ इस द्विपक्षीय सीरीज़ से, बल्कि T20 वर्ल्ड कप 2026 की योजना से भी बाहर हो गए हैं।

T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर टीम का चयन

2026 T20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में खेला जाना है। घरेलू परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए BCCI ने एक संतुलित 15 सदस्यीय स्क्वाड चुना है। टीम कॉम्बिनेशन इस तरह रखा गया है कि बल्लेबाजी, ऑलराउंड विकल्प और गेंदबाजी तीनों विभागों में पर्याप्त गहराई बनी रहे।

टीम कॉम्बिनेशन पर खास फोकस

चयन समिति ने इस टीम में चार स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़, दो विकेटकीपर, दो स्पिन ऑलराउंडर, दो तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर, दो स्पिनर और तीन तेज़ गेंदबाज़ शामिल किए हैं। यह कॉम्बिनेशन बड़े टूर्नामेंट में फ्लेक्सिबिलिटी और बैकअप विकल्प देने के लिहाज़ से अहम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026: क्यों शुभमन गिल हुए टीम इंडिया से बाहर? सामने आ गई असली वजह

ईशान किशन की दमदार वापसी

ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम में वापसी की है। उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड को खिताब दिलाया और पूरे टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा रन बनाए। इसी शानदार फॉर्म का इनाम उन्हें मिला है। ईशान को जितेश शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया है और वह टॉप ऑर्डर के साथ-साथ विकेटकीपिंग का अहम विकल्प होंगे।

रिंकू सिंह को फिर मिला मौका

रिंकू सिंह की भी भारतीय T20 टीम में वापसी हुई है। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया T20 सीरीज़ में टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन एक भरोसेमंद फिनिशर के तौर पर उनकी उपयोगिता को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें फिर से मौका दिया है। मिडिल ऑर्डर में रिंकू का रोल टीम के लिए बेहद अहम हो सकता है।

यह भी पढ़ें- शुभमन गिल की अब भी हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री? जानें कब तक BCCI कर सकता है स्क्वाड में बदलाव

शुभमन गिल का बाहर होना बना बड़ा फैसला

शुभमन गिल का बाहर होना इस चयन का सबसे बड़ा सरप्राइज़ माना जा रहा है। खराब फॉर्म और टीम कॉम्बिनेशन की वजह से उन्हें बाहर रखा गया है, जिससे साफ है कि BCCI अब T20 फॉर्मेट में अलग रणनीति के साथ आगे बढ़ना चाहती है।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 20 December 2025, 4:06 PM IST