DPL 2025: ईस्ट दिल्ली की रोमांचक मुकाबले में जीत, हार्दिक ने जड़ा अर्धशतक; जानें Points Table का हाल
ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग-2025 के 17वें मैच में वेस्ट दिल्ली लायंस को केवल 2 रनों से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। राइडर्स ने 158 रन बनाए, जिसमें अर्पित राणा ने 71 रन की अहम पारी खेली। जवाब में लायंस 156 रन ही बना सकी। मैच में मयंक रावत और रौनक वाघेला ने महत्वपूर्ण विकेट लिए। यह मुकाबला रोमांचक रहा और राइडर्स ने कड़ी टक्कर के बीच जीत दर्ज की।