

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे सीजन में रोमांच चरम पर है, जहां दो मुकाबलों के कार्यक्रम में बदलाव करते हुए उन्हें अब 12 अगस्त को अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। ईस्ट दिल्ली राइडर्स जहां अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है, वहीं साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम सबसे निचले पायदान पर है। इस बदलाव के चलते 12 अगस्त को दर्शकों को एक ही दिन में दो बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे, जो लीग की दिशा और दशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
दिल्ली प्रीमियर लीग के दो मुकाबले रिशेड्यूल (Img: Internet)
New Delhi: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 का दूसरा सीजन जोरों-शोरों से चल रहा है और क्रिकेट फैंस को हर दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस टी20 लीग में दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट के बीच अब दो मुकाबलों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। आयोजकों ने तारीख में फेरबदल करते हुए ये दोनों मैच अब 12 अगस्त को कराने का फैसला लिया है। ये दोनों मुकाबले राजधानी के प्रसिद्ध अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे।
पहले यह दोनों मुकाबले 13 अगस्त को खेले जाने थे, लेकिन अब इन्हें एक दिन पहले, यानी 12 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। पहला मुकाबला आउटर दिल्ली वॉरियर्स और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। इसके बाद दूसरा मैच शाम 7:00 बजे से ओल्ड दिल्ली-6 और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस बदलाव से दर्शकों को एक ही दिन में दो धमाकेदार मुकाबले देखने का मौका मिलेगा।
ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम इस समय डीपीएल 2025 की अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है। टीम ने अब तक कुल छह मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उसने चार में जीत दर्ज की है और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। टीम के पास कुल 9 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.045 है। टीम का अब तक का प्रदर्शन संतुलित और प्रभावशाली रहा है, जिसने उसे अंक तालिका में टॉप पर पहुँचाया है।
सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम फिलहाल दूसरे स्थान पर है। उसने अब तक कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें से तीन में जीत हासिल की है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। टीम के खाते में 7 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +4.221 है, जो लीग में सबसे बेहतरीन है। टीम के प्रदर्शन ने उसे खिताबी दौड़ में एक मजबूत दावेदार बना दिया है।
वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम भी इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसने चार मैचों में से दो में जीत और दो में हार का सामना किया है। टीम के पास कुल 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.765 है। अगर टीम अगले कुछ मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करती है, तो वह टॉप 2 में जगह बना सकती है।
दूसरी ओर, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम इस सीज़न में बेहद खराब फॉर्म में चल रही है। उसने अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें से तीन में हार का सामना करना पड़ा है और एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। टीम सिर्फ 1 अंक के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है और उसका नेट रन रेट -3.423 है। यदि टीम को प्लेऑफ में जगह बनानी है, तो उसे आने वाले सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।
डीपीएल 2025 अपने रोमांचक मोड़ पर है और अब हर मैच महत्वपूर्ण होता जा रहा है। 12 अगस्त को होने वाले मुकाबलों से लीग की तस्वीर और भी साफ हो जाएगी।