DPL 2025: क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका, सीजन के बीच रिशेड्यूल हुए दो मैच, जानें क्या है नई तारीख
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे सीजन में रोमांच चरम पर है, जहां दो मुकाबलों के कार्यक्रम में बदलाव करते हुए उन्हें अब 12 अगस्त को अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। ईस्ट दिल्ली राइडर्स जहां अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है, वहीं साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम सबसे निचले पायदान पर है। इस बदलाव के चलते 12 अगस्त को दर्शकों को एक ही दिन में दो बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे, जो लीग की दिशा और दशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।