UP T20 League 2025: आज से यूपी टी20 लीग का आगाज, यहां देखें पूरा शेड्यूल और टीम के स्क्वॉड

उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2025 का आगाज 17 अगस्त से हो गया है, जिसमें छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहला मुकाबला मेरठ मावेरिक्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 34 मैच होंगे, जिनमें हर दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 17 August 2025, 2:20 PM IST
google-preferred

New Delhi: उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2025 की शुरुआत आज, 17 अगस्त से हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेरठ मावेरिक्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच शाम 7:30 बजे लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले से पहले रंगारंग उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे प्रस्तुति देंगे।

6 टीमों के बीच खेले जाएंगे 34 मैच

यूपी टी20 लीग 2025 में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं: मेरठ मावेरिक्स, कानपुर सुपरस्टार्स, लखनऊ फाल्कन्स, नोएडा किंग्स, गोरखपुर लायंस और काशी रुद्रस। टूर्नामेंट में कुल 34 मुकाबले खेले जाएँगे। ग्रुप स्टेज के मैच 1 सितंबर तक होंगे, जिसके बाद 3 सितंबर से प्लेऑफ़ शुरू होंगे। शीर्ष 4 टीमें प्लेऑफ़ में पहुँचेंगी, जबकि अंतिम 2 टीमें बाहर हो जाएँगी।

पहले मैच में दो युवा कप्तान आमने-सामने

आज के पहले मुकाबले में मेरठ मावेरिक्स की कप्तानी रिंकू सिंह करेंगे, जबकि कानपुर सुपरस्टार्स का नेतृत्व समीर रिज़वी करेंगे। दोनों ही युवा और आक्रामक खिलाड़ी हैं, जिनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। इस बार के टूर्नामेंट में भुवनेश्वर कुमार, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, और शिवम मावी जैसे स्टार खिलाड़ी भी खेलते नजर आएँगे।

हर रोज होंगे दो मुकाबले

टूर्नामेंट के दौरान हर दिन दो मुकाबले होंगे। पहला मैच दोपहर 3:30 बजे और दूसरा शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। केवल पहले (17 अगस्त) और आखिरी (1 सितंबर) दिन एक-एक मुकाबला होगा।

यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण

यूपी टी20 लीग 2025 के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण Sony LIV ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा। टूर्नामेंट के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उद्घाटन समारोह से जुड़े वीडियो भी साझा किए गए हैं।

टीमें और स्क्वॉड

मेरठ मावेरिक्स: दिव्यांश जोशी, दिव्यांश राजपूत, माधव कौशिक, रिंकू सिंह (कप्तान), ऋतुराज शर्मा, सचिन सिंह, स्वास्तिक चिकारा, रितिक वत्स, विशाल चौधरी, अक्षय दुबे, आदित्य कुमार सिंह, कार्तिक त्यागी, रजत संसारवाल, वैभव चौधरी, विजय कुमार, यश गर्ग, जीशान अंसारी।

कानपुर सुपरस्टार्स: आदर्श सिंह, इंजमाम हुसैन, मानव सिंधु, समीर रिज़वी (कप्तान), यशु प्रधान, सौभाग्य मिश्रा, शौर्य सिंह, शुभंकर शुक्ला, अभिषेक पांडे, आकिब खान, बॉबी यादव, मोहसिन खान, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, प्रियांशु गौतम, शुभम मिश्रा, विनीत पंवार।

लखनऊ फाल्कन्स: अक्षु बाजवा, मोहम्मद सैफ, प्रियम गर्ग (कप्तान), समर्थ सिंह, समीर चौधरी, अंकुर चौहान, किशन सिंह, कृतज्ञ सिंह, सुमित अग्रवाल, विप्रज निगम, आराध्या यादव, प्रांजल सैनी, शोएब सिद्दीकी, अभिनंदन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, नवनीत कुमार, निशांत गौड़, पर्व सिंह।

गोरखपुर लायंस: अलमास शौकत, अंचित यादव, निशांत कुशवाह, सिद्धार्थ यादव, विजय यादव, अक्षदीप नाथ, प्रिंस यादव, शिवम शर्मा, आर्यन जुयाल, ध्रुव जुरेल (कप्तान), हरदीप सिंह, अब्दुल रहमान, अंकित चौधरी, कुणाल यादव, पूर्णांक त्यागी, रोहित द्विवेदी, विशाल निषाद।

यश दयाल पर लगे कथित दुष्कर्म के आरोप की वजह से इस लीग से बैन हो गए हैं। वह गोरखपुर लायंस की टीम का हिस्सा थे।

नोएडा किंग्स: अनिवेश चौधरी, काव्या तेवतिया, मोहम्मद अमान, नलिन मिश्रा, प्रियांशु पांडे, राहुल राजपाल, मोहम्मद आशियान, प्रशांत वीर, शिवम चौधरी, आदित्य शर्मा, अजय कुमार, जसमेर धनकड़, कर्ण शर्मा, कुणाल त्यागी, मोहम्मद शरीम, नमन तिवारी.

काशी रुद्रस: अभिषेक गोस्वामी, अरनव बलियान, शुभम चौबे, सुधांशु सोनकर, उवैस अहमद, यशोवर्धन सिंह, अमर चौधरी, करण शर्मा (कप्तान), ऋषभ राजपूत, सक्षम राय, उपेंद्र यादव, अटल बिहारी राय, भव्य गोयल, दीपांशु यादव, हर्ष पायल, शिवा सिंह, शिवम मावी, सुनील कुमार।

सभी मुकाबले लखनऊ में होंगे

उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2025 न केवल युवा प्रतिभाओं को मंच देने का अवसर है, बल्कि घरेलू क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी यह एक रोमांचक अनुभव बनने जा रहा है। सभी मुकाबले लखनऊ में ही खेले जाएंगे, जिससे दर्शकों को एक ही स्थान पर सारे एक्शन का आनंद मिलेगा।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 August 2025, 2:20 PM IST