BCCI के लिए क्रिकेट नहीं कैश लीग है IPL, हैरान कर देगी एक सीजन की कमाई

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 9,741.7 करोड़ रुपये की कमाई की। इसमें से 5,761 करोड़ रुपये अकेले आईपीएल ने की है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 18 July 2025, 4:20 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को जो प्यार मिलता है, वो ही प्यार विदेशों में मिलता है। आईपीएल ना केवल भारत का बल्कि पूरी दुनिया का पसंदीदा टी20 क्रिकेट लीग है। इस लीग से बीसीसीआई को भी काफी फायदा होता है। इसी कड़ी में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे पता चला है कि आईपीएल ने बीसीसीआई को मालामाल कर दिया है।

मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग मानी जाने वाली आईपीएल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में बीसीसीआई की कुल कमाई में लगभग 59 प्रतिशत का योगदान दिया है। बीसीसीआई ने आईपीएल से 5761 करोड़ रुपये कमाए हैं। जबकि ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 9,741.7 करोड़ रुपये की कमाई की।

IPL से 5,761 करोड़ रुपये की कमाई

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 9,741.7 करोड़ रुपये की कमाई की। इसमें से 5,761 करोड़ रुपये अकेले आईपीएल ने की है। जिससे साफ पता चलता है कि आईपीएल अब केवल एक टूर्नामेंट नहीं, बीसीसीआई के इनकम का बड़ा स्त्रोत बन गया है।

BCCI को मिली सोने की मुर्गी

भारत में आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी, तब से ये लीग भारत में अपनी लोकप्रिय बढ़ा ही रहा है। ऐसे में बिजनेस रणनीतिकार लॉयड मैथियास का मानना है कि बीसीसीआई को 2008 में आईपीएल की शुरुआत के साथ एक 'सोने की मुर्गी' मिल गई थी। मैथियास ने कहा कि यह न केवल सबसे सफल टी20 लीग है, बल्कि यह घरेलू खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह बनाने का मौका भी देती है।

घरेलू टूर्नामेंटों से कम कमाई

जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआई को अंतरराष्ट्रीय मैचों और रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी जैसे अन्य घरेलू टूर्नामेंटों के प्रसारण से भी कुछ राजस्व प्राप्त हुआ, लेकिन यह आईपीएल की तुलना में हद से ज्यादा कम है। रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई ने इन गैर-आईपीएल संपत्तियों से केवल 361 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। रेडिफ्यूजन के प्रमुख संदीप गोयल का मानना है कि आगे चलकर बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी, सीके नायडू ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंटों से भी बड़ी कमाई की जा सकती है।

RCB ने जीती ट्रॉफी

गौरतलब है कि 18 साल में पहली बार रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता है। 2025 का आईपीएल काफी रोमांचक रहा था। क्योंकि, फाइनल में वो दो टीमें (आरसीबी और पंजाब किंग्स) गई थीं, जो एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी।

Location : 

Published :