अब कभी नहीं होगी ऋषभ पंत की टी20 में वापसी? टीम इंडिया में जगह बनाना हुआ मुश्किल! जानें वजह
ऋषभ पंत अपनी आक्रामक और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए खास माने जाते हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में वह भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल हैं। लेकिन, हाल ही में पंत की सफेद गेंद (वनडे और टी20) क्रिकेट में वापसी मुश्किल होती जा रही है। उनका आखिरी वनडे मैच जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ था, जबकि आखिरी टी20 मुकाबला अगस्त 2024 में ही खेला गया। ऐसे में अब उनकी वापसी कब होगी ये सवाल बना हुआ है।