

वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन से सभी का दिन जीत लिया था। लेकिन उनकी सही उम्र को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग के कप्तान नितीश राणा ने भी मजाकिया अंदाज में वैभव की उम्र पर टिप्पणी की है।
वैभव सूर्यवंशी (Img: Internet)
New Delhi: राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में 14 साल की उम्र में डेब्यू कर सबका ध्यान खींचा। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली और IPL के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं। लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बाद एक बार फिर उनकी असली उम्र को लेकर बहस शुरू हो गई है।
हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग जीतने वाली टीम वेस्ट दिल्ली के कप्तान नितीश राणा ने एक इंटरव्यू में वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर मजाकिया अंदाज में सवाल उठाया। जब उनसे पूछा गया कि वैभव के बारे में ऐसी कौन सी बात है जो दुनिया नहीं जानती, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "क्या वह सिर्फ 14 साल का है या नहीं?"
हालाकि, नितीश राणा ने बाद में स्पष्ट किया कि यह सिर्फ मजाक था, लेकिन सोशल मीडिया पर यह बयान तेजी से वायरल हो गया और वैभव की उम्र को लेकर फिर से चर्चाएं शुरू हो गईं।
वैभव सूर्यवंशी (Img: Internet)
वैभव की उम्र पर उठते सवालों के बीच उनके परिवार ने उनकी जन्मतिथि का प्रमाण पत्र भी सार्वजनिक किया था। उन्होंने दावा किया कि वैभव की उम्र सही है और उनके पास सभी दस्तावेज मौजूद हैं।
फिर भी, वैभव को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स और अफवाहों की बाढ़ आ गई है। कुछ लोग उन्हें "बड़े दिल वाला बच्चा" कह रहे हैं, तो कुछ उनकी फिटनेस और पावर को देखकर उनकी उम्र पर शक जता रहे हैं।
इसी इंटरव्यू में नितीश राणा ने संजू सैमसन के बारे में भी हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, "वह अगले साल कहां खेलेंगे?" यह बयान संजू के टीम बदलने की अफवाहों को हवा देता है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
रियान पराग के बारे में राणा ने कहा, "वह जैसा दिखता है वैसा है नहीं। असल जिंदगी में वह बहुत ही नरम स्वभाव का है। टीवी पर उसका रवैया अलग नजर आ सकता है, लेकिन असल में वह बहुत विनम्र है।"
IPL में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद वैभव को अंडर-19 इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया है। साथ ही, उन्हें ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी शामिल किया गया है। इससे यह साफ़ है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उनकी उम्र और टैलेंट दोनों को मान्यता दी है।