DPL में जमकर मचा बवाल! नितीश राणा और दिग्वेश राठी के हुई बहस मारपीट तक पहुंची- देखें VIDEO

डीपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में अरुण जेटली स्टेडियम पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच जोरदार बहस हो गई, जो हाथापाई तक पहुंच गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 30 August 2025, 12:08 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 के एलिमिनेटर मैच में जमकर बवाल हुआ है। लाइव मुकाबले में दो खिलाड़ियों के बीच बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों खिलाड़ी हाथापाई पर उतारू हो गए। ये दो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि नितीश राणा और दिग्वेश राठी हैं। जिनकी लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम में रोमांच के साथ-साथ विवाद भी देखने को मिला। वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में उस समय माहौल गर्मा गया जब वेस्ट दिल्ली के कप्तान नितीश राणा और साउथ दिल्ली के स्पिनर दिग्वेश राठी के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक पहुंच गया।

गेंदबाजी के दौरान भड़के राणा

यह घटना 29 अगस्त को तब हुई जब दिग्वेश राठी ने गेंद फेंकने से ठीक पहले अपना रन-अप रोक दिया। इस हरकत पर नितीश राणा गुस्से से लाल हो गए और अगली ही गेंद पर उन्होंने क्रीज से बाहर आकर जोरदार शॉट खेला।

मामला तब और भड़क गया जब राणा ने राठी की गेंद पर रिवर्स स्वीप से छक्का जड़ दिया। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई और हालात इतने बिगड़ गए कि अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा।

खिलाड़ियों के बीच धक्का-मुक्की

राणा और राठी के बीच की झड़प के बाद माहौल शांत नहीं हुआ। जल्द ही वेस्ट दिल्ली के बल्लेबाज कृष यादव, साउथ दिल्ली के गेंदबाज अमन भारती और फील्डर सुमित माथुर के बीच भी कहासुनी हो गई। यादव के कैच आउट होने के बाद तीनों खिलाड़ियों में बहस हुई और बात धक्का-मुक्की तक जा पहुँची। स्थिति संभालने के लिए अंपायरों को हस्तक्षेप करना पड़ा और मैच थोड़ी देर बाद दोबारा शुरू हो सका।

राणा की विस्फोटक पारी

इस पूरे विवाद के बाद नितीश राणा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींच लिया। उन्होंने 54 गेंदों में नाबाद 134 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें कई आकर्षक शॉट्स देखने को मिले। उनकी पारी के दम पर वेस्ट दिल्ली लायंस ने 202 रन के लक्ष्य को महज़ 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया और क्वालीफायर-2 में प्रवेश किया।

साउथ दिल्ली को मिली हार

इससे पहले साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 201 रन बनाए थे। टीम के लिए तेजस्वी दहिया ने 60 और सुमित माथुर ने 48 रनों की शानदार पारियाँ खेलीं। हालांकि, राणा के तूफान के आगे यह स्कोर भी छोटा साबित हुआ।

इस मैच में विवाद और प्रदर्शन दोनों ने दर्शकों को भरपूर रोमांच दिया, लेकिन अंत में राणा की आक्रामकता ने वेस्ट दिल्ली लायंस को जीत दिला दी।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 30 August 2025, 12:08 PM IST