IPL Auction: ग्लेन मैक्सवेल ने IPL नीलामी से नाम वापस लिया, पोस्ट कर दिए ये संकेत

ग्लेन मैक्सवेल के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने उनके आईपीएल में खेलने को सस्पेंस बढ़ा दिया हैं। स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मंगलवार को यह पुष्टि कर दी कि वह आईपीएल 2026 के लिए मिनी-ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेंगे। उनके इस फैसले ने संकेत दे दिया है कि शायद उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना आखिरी मैच खेल लिया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 2 December 2025, 3:27 PM IST
google-preferred

New Delhi: पॉवर हिटर ग्लेन मैक्सवेल के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने उनके आईपीएल में खेलने को सस्पेंस बढ़ा दिया हैं। स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मंगलवार को यह पुष्टि कर दी कि वह आईपीएल 2026 के लिए मिनी-ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेंगे। उनके इस फैसले ने संकेत दे दिया है कि शायद उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना आखिरी मैच खेल लिया है। मैक्सवेल से पहले आंद्रे रसेल और फाफ डुप्लेसिस जैसे दिग्गज भी इस बार ऑक्शन से हट चुके हैं। इस बार मिनी-ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होना है।

सोशल मीडिया पर दिए संकेत

37 वर्षीय मैक्सवेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर कहा कि यह फैसला आसान नहीं था, लेकिन काफी सोच-विचार के बाद उन्होंने इसे लिया है। उन्होंने लिखा, 'आईपीएल में बिताए गए कई यादगार सीजन के बाद, मैंने इस साल अपना नाम ऑक्शन में न डालने का फैसला किया है। यह एक बड़ा निर्णय है, और मैं इसे बहुत कृतज्ञता के साथ ले रहा हूं, क्योंकि इस लीग में मुझे काफी कुछ दिया है।' मैक्सवेल ने अपनी पोस्ट में यह भी इशारा किया कि उनकी आईपीएल यात्रा अब समाप्त हो सकती है।

IPL 2026 मिनी-ऑक्शन के लिए 1,355 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर, सिर्फ़ दो भारतीय खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़

पिछले सीजन में मैक्सवेल ने पंजाब किंग्स की ओर से खेला था। उस दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन फिर एक अंगुली की चोट ने उन्हें सीजन से बाहर कर दिया। पंजाब ने उन्हें नीलामी में 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, वह छह पारियों में महज 48 रन बना पाए थे। उम्मीदों पर खरे न उतरने के चलते टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ज्यादातर एक गेंदबाज की भूमिका में इस्तेमाल किया।

दक्षिण अफ्रीका से करारी हार के बाद उबला गुस्सा: IPL टीम मालिक का BCCI पर निशाना- टीम को चाहिए अलग कोच…

मैक्सवेल ने नीलामी में हिस्सा लेने का कोई कारण तो नहीं बताया, लेकिन अधिकांश बड़ी टीमें उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए इंतजार से थक चुकी हैं । अक्सर महंगे दामों पर बिकने के बावजूद वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं । डाटा विश्लेषण के प्रयोग से साफ हो गया है कि उन्हें अपनी काबिलियत से कहीं ज्यादा दाम मिलते रहे हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 2 December 2025, 3:27 PM IST