AUS vs SA: हवा में उड़कर मैक्सवेल ने किया रिकेल्टन को आउट, पड़का सीजन का सबसे शानदार कैच- VIDEO
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के पहले टी20 मुकाबले में उस वक्त रोमांच चरम पर पहुंच गया जब ग्लेन मैक्सवेल ने आखिरी ओवर में बाउंड्री लाइन पर हवा में उड़ते हुए रयान रिकल्टन का शानदार कैच पकड़ा। यह कैच न केवल मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ, बल्कि इसे पूरे क्रिकेट सीजन का सबसे यादगार और रोमांचक पल माना जा रहा है। मैक्सवेल की चपलता और शानदार फील्डिंग स्किल्स ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई और डार्विन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी को ऐतिहासिक बना दिया। सोशल मीडिया पर यह कैच छा गया है और दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी इसकी तारीफ कर रहे हैं।