भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, ये दो दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। नियमित कप्तान पैट कमिंस और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को चोट के कारण बाहर रखा गया है, जबकि मिशेल मार्श को दोनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 7 October 2025, 11:14 AM IST
google-preferred

New Delhi: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आगामी वनडे और T20 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए नियमित कप्तान पैट कमिंस को टीम में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि वह अब भी पीठ की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर मिशेल मार्श को कप्तानी सौंपी गई है। मार्श को हाल ही में टी20 टीम की कमान भी दी गई थी और अब वह वनडे में भी नेतृत्व करते नजर आएंगे।

लाबुशेन और मैक्सवेल टीम से बाहर

टीम चयन में सबसे चौंकाने वाला फैसला मार्नस लाबुशेन को लेकर रहा, जिन्हें खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं, स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अपनी कलाई की चोट से समय पर नहीं उबर पाए हैं। वह वनडे और T20 दोनों सीरीज़ में हिस्सा नहीं लेंगे। मैक्सवेल के साल के अंत में बिग बैश लीग से वापसी करने की उम्मीद है।

कैमरन ग्रीन की वनडे में वापसी

तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की वनडे टीम में वापसी हुई है। वह टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि वह एशेज की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ग्रीन ने हाल ही में पीठ की सर्जरी के बाद शेफ़ील्ड शील्ड में वापसी की, जहां उन्होंने चार ओवर में एक विकेट चटकाया। उनकी फिटनेस और गेंदबाज़ी लय को देखते हुए उन्हें वनडे टीम में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा के साथ होगा एक और अन्याय? इस दिग्गज की भविष्यवाणी से डरे फैंस

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम (भारत के खिलाफ)

कप्तान: मिशेल मार्श।

अन्य खिलाड़ी: जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिशेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।

टीम से बाहर: मार्नस लाबुशेन, एरॉन हार्डी, मैथ्यू कुहनेमैन।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया T20I टीम (पहले दो मैच)

टी20 सीरीज़ के लिए भी मिशेल मार्श को ही कप्तानी सौंपी गई है। टीम में सीन एबॉट, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस और एडम ज़म्पा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें- IND W vs PAK W: पहले भारत ने की पिटाई, फिर ICC ने लगाई वाट; मुश्किल में फंसी पाकिस्तानी खिलाड़ी

टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा।

टीम से बाहर: एलेक्स कैरी, जोश फिलिप।

नए शामिल: जोश इंग्लिस, नाथन एलिस।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 7 October 2025, 11:14 AM IST