

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के पहले टी20 मुकाबले में उस वक्त रोमांच चरम पर पहुंच गया जब ग्लेन मैक्सवेल ने आखिरी ओवर में बाउंड्री लाइन पर हवा में उड़ते हुए रयान रिकल्टन का शानदार कैच पकड़ा। यह कैच न केवल मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ, बल्कि इसे पूरे क्रिकेट सीजन का सबसे यादगार और रोमांचक पल माना जा रहा है। मैक्सवेल की चपलता और शानदार फील्डिंग स्किल्स ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई और डार्विन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी को ऐतिहासिक बना दिया। सोशल मीडिया पर यह कैच छा गया है और दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी इसकी तारीफ कर रहे हैं।
ग्लेन मैक्सवेल का शानदार कैच (Img: Internet)
New Delhi: क्रिकेट के रोमांचक दीवानों के लिए हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुआ। इस वीडियो को देखकर ग्लेन मैक्सवेल को ‘सुपरमैन’ कहा जा रहा है, क्योंकि उन्होंने ऐसा कैच पकड़ा जिसे कोई भूल नहीं सकता। साथ ही ये कहना भी गलत नहीं होगा कि यह इस सत्र का “सबसे बेहतरीन कैच” है।
ऑस्ट्रेलिया को 178 रन का लक्ष्य मिला था और दक्षिण अफ्रीका जीत के बेहद करीब था। रयान रिकल्टन ने शानदार 71 रन बनाए, लेकिन जैसे ही उन्होंने लॉन्ग-ऑन पर छक्का लगाने की कोशिश की, मैक्सवेल ने बाउंड्री पर ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इतना ही नहीं, ये कैच ही मैच में निर्णायक मोड़ बना।
GLENN MAXWELL DOES IT AGAIN 🤩 #AUSvSA pic.twitter.com/FQkfbqLzpB
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 10, 2025
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 161 रन पर रोकते हुए यह मुकाबला 17 रन से जीता। टिम डेविड ने 52 गेंदों में 83 रन बनाकर मैच को नियंत्रित किया, जबकि बेन ड्वार्शी और जोश हेजलवुड की गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को संतुलन में रखा। लेकिन अंतिम और निर्णायक मोड़ मैक्सवेल का कैमिस्टिक कैच ही रहा।
ऑस्ट्रेलियाई पारी में टिम डेविड हीरो साबित हुए। टीम की खराब शुरुआतके बाद, उन्होंने बेन ड्वार्शुइस के साथ सातवें विकेट के लिए 59 रनों की अहम साझेदारी की और टीम का स्कोर 20 ओवर में 178 रन तक पहुंचाया। डेविड का हालिया फॉर्म शानदार रहा है।
पिछले महीने ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20I शतक का रिकॉर्ड बनाया था, जिसमें जोश इंग्लिस का 43 गेंदों का रिकॉर्ड तोड़ा था। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए, जिसमें 11 छक्के और 6 चौके शामिल थे। इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सेंट किट्स के वार्नर पार्क में 6 विकेट से जीत हासिल की।
यह जीत सिर्फ एक मैच जीतने भर का पल नहीं था बल्कि मैक्सवेल के इस ऐतिहासिक कैच ने आगे 2026 के टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को उत्साह और आत्मविश्वास से भर दिया। इस तरह, ग्लेन मैक्सवेल का सुपर कैच सिर्फ खेल का हिस्सा नहीं, बल्कि इस सीजन की सबसे उम्दा याद बन गया।