BCCI लेगा रोहित-कोहली के भविष्य पर फैसला! क्या खत्म हो जाएगा Ro-Ko का ODI करियर?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने का बड़ा फैसला किया है। इंग्लैंड दौरे से पहले दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था। हालांकि, दोनों अभी भी वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे। हालांकि, काफी लंबे समय से दोनों मैदान पर नजर नहीं आए हैं। ऐसे में उनकी उम्र बढ़ने के कारण अब उनके करियर को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। वहीं, अब बीसीसीआई ने भी दोनों के भविष्य को लेकर बड़ी बात कही है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 11 August 2025, 12:02 PM IST
google-preferred

New Delhi: टीम इंडिया के दो सबसे बड़े सुपरस्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया। फिलहाल दोनों दिग्गज वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं, लेकिन अब उनके भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं। अगस्त में भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज के रद्द होने और दोनों के लंबे समय से मैदान से दूर रहने के चलते अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या वनडे से भी Ro-Ko की विदाई करीब है? अब सबकी नजरें बीसीसीआई के अगले कदम पर टिकी हैं।

BCCI ने RO-KO को लेकर क्या कहा?

रोहित शर्मा और विराट कोहली कब मैदान पर नजर आने वाले हैं, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन, बीसीसीआई ने कहा है कि दोनों के भविष्य पर कोई अंतिम निर्णय अभी नहीं लिया गया है। भारत अब अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि इस सीरीज में दोनों एक बार फिर एक्शन में दिखाई दे सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वनडे खेला था, जहां भारत ने ट्रॉफी जीती थी।

आगे की योजनाएं और वनडे विश्व कप 2027

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि अगस्त में होने वाली भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज रद्द हो गई है। अब भारत की अगली वनडे सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी। वनडे विश्व कप 2027 तक विराट कोहली 39 और रोहित शर्मा 40 साल के हो जाएंगे, जिसकी वजह से दोनों की फिटनेस और प्रदर्शन पर चर्चा तेज हो गई है। सूत्र के अनुसार, अगर रोहित और कोहली के मन में कोई योजना होगी तो वे बीसीसीआई अधिकारियों को सूचित करेंगे, जैसा कि उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट से पहले किया था।

टी20 विश्व कप 2026 पर फोकस

भारतीय टीम फिलहाल आगामी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी में लगी है। बीसीसीआई का ध्यान इस टूर्नामेंट और उससे पहले होने वाले एशिया कप टी20 पर केंद्रित है। अधिकारियों का मानना है कि इस समय टीम को सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रखने और फिट खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरने की जरूरत है। ऐसे में रोहित और कोहली की वनडे भूमिका पर अभी ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दिखा था जलवा

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपना अंतिम वनडे मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था। रोहित की कप्तानी में भारत ने यह टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचा था। वहीं विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाकर अपनी छाप छोड़ी थी। इसके बाद दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2025 में अपनी-अपनी टीमों के लिए खेले, लेकिन टूर्नामेंट के बाद से वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नजर नहीं आए हैं।

क्या है भविष्य?

दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की उम्र और फॉर्म को लेकर भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं। बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट का ध्यान फिलहाल आगामी टी20 टूर्नामेंट्स पर है, वहीं रोहित और कोहली की वनडे भूमिका को लेकर अब तक कोई स्पष्टता नहीं आई है। हालांकि, माना जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी अपने फिटनेस और मनोबल के हिसाब से आगे की राह चुनेंगे।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 11 August 2025, 12:02 PM IST