DPL 2025: ईस्ट दिल्ली की रोमांचक मुकाबले में जीत, हार्दिक ने जड़ा अर्धशतक; जानें Points Table का हाल

ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग-2025 के 17वें मैच में वेस्ट दिल्ली लायंस को केवल 2 रनों से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। राइडर्स ने 158 रन बनाए, जिसमें अर्पित राणा ने 71 रन की अहम पारी खेली। जवाब में लायंस 156 रन ही बना सकी। मैच में मयंक रावत और रौनक वाघेला ने महत्वपूर्ण विकेट लिए। यह मुकाबला रोमांचक रहा और राइडर्स ने कड़ी टक्कर के बीच जीत दर्ज की।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 11 August 2025, 11:20 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली प्रीमियर लीग-2025 (डीपीएल) के 17वें मैच में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने एक रोमांचक मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस को मात्र 2 रनों से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। इस सीजन में राइडर्स ने छह में से चार मैच जीतकर 9 अंक जुटाए हैं। वहीं, वेस्ट दिल्ली लायंस चार मैचों में से दो हारकर तीसरे स्थान पर है।

ईस्ट दिल्ली राइडर्स की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने आठ विकेट खोकर 158 रन बनाए। शुरुआती झटके के बाद टीम ने शानदार वापसी की। 10 रन पर सुजल सिंह का विकेट गिरने के बाद सलामी बल्लेबाज अर्पित राणा ने हार्दिक शर्मा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की अहम साझेदारी की।

हार्दिक ने 37 गेंदों में 50 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने चार छक्के और दो चौके लगाए। वहीं, अर्पित राणा ने 47 गेंदों में तीन छक्के और सात चौकों की मदद से 71 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। वेस्ट दिल्ली की ओर से मनन भारद्वाज ने तीन विकेट लिए, जबकि कप्तान नितीश राणा ने दो विकेट चटकाए।

वेस्ट दिल्ली लायंस की चुनौती

जवाब में उतरी वेस्ट दिल्ली लायंस ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी और 2 रनों से मैच गंवा दिया। टीम की शुरुआत अच्छी रही, जब अंकित कुमार और कृष यादव ने पहले 4.3 ओवर में 63 रन जोड़े। अंकित ने 16 गेंदों में पांच छक्के और दो चौकों की मदद से 42 रन बनाए, लेकिन जल्दी आउट हो गए। कप्तान नितीश राणा भी इसी ओवर में शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद कृष यादव ने मोर्चा संभाला और आयुष दोसेजा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े।

खेल की मुख्य झलकियां

कृष यादव ने 44 रन की पारी खेली जबकि आयुष दोसेजा ने 26 रन बनाए। मध्यक्रम में मयंक गुसाईं ने 20 गेंदों में 27 रन की उपयोगी पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। लेकिन यह काफी नहीं था। ईस्ट दिल्ली राइडर्स के मयंक रावत और रौनक वाघेला ने दो-दो विकेट लेकर मैच का पासा पलटा, जबकि नवदीप सैनी और आशीष मीणा ने एक-एक विकेट लिए। अंत तक लायंस दो रनों से पिछड़ते रहे और मैच गंवा बैठे।

मुकाबला रोमांचक रहा

यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर और रोमांच से भरपूर रहा। हर ओवर में मैच का रुख बदलता रहा और अंत तक दर्शकों की दिलचस्पी बनी रही। ईस्ट दिल्ली राइडर्स की यह जीत उन्हें अंक तालिका में ऊपर लेकर आई, जबकि वेस्ट दिल्ली लायंस को हार का सामना करना पड़ा। अगले मैचों में दोनों टीमों की कोशिश रहेगी कि वे बेहतर प्रदर्शन करके अपनी स्थिति मजबूत करें।

प्वाइंट्स टेबल का हाल

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की प्वाइंट्स टेबल में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने छह मैचों में चार जीत के साथ 9 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। सेंट्रल दिल्ली किंग्स 7 अंकों के साथ दूसरे और वेस्ट दिल्ली लायंस 4 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकरस और पुरानी दिल्ली 6 के भी 4 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के कारण उनकी स्थिति अलग है। आउटर दिल्ली वारियर्स ने 3 अंक जुटाए हैं, जबकि न्यू दिल्ली टाइगर्स के 2 अंक हैं। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ अभी केवल 1 अंक लेकर अंतिम स्थान पर हैं।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 11 August 2025, 11:20 AM IST