किसान के बेटे को मिल गया रजत पाटीदार का नंबर, कोहली-डिविलियर्स ने किया फोन; 15 दिन बाद ऐसे खुली पोल

छत्तीसगढ़ के मडगांव निवासी मनीष की किस्मत ने अनजाने में करवट ली, जब उन्हें एक ऐसा सिम कार्ड मिला जो पहले क्रिकेटर रजत पाटीदार इस्तेमाल करते थे। सिम एक्टिव करने के बाद मनीष को विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और यश दयाल जैसे खिलाड़ियों के कॉल आने लगे। पहले उन्हें यह मजाक लगा, लेकिन बाद में रजत पाटीदार ने खुद सिम लौटाने की बात कही। मामला साइबर सेल तक पहुंच गया और पुलिस ने सिम वापस मंगवा लिया। मनीष और उनके दोस्त खेमराज ने इसे मजेदार अनुभव बताया, जिसे वे जिंदगी भर नहीं भूलेंगे। अब वे रजत से मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 10 August 2025, 5:02 PM IST
google-preferred

New Delhi: छत्तीसगढ़ के मडगांव में रहने वाले मनीष नाम के एक युवक की किस्मत अचानक ऐसी बदली कि उसे विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और यश दयाल जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के कॉल आने लगे। यह सब एक सिम कार्ड के कारण हुआ, जो पहले भारतीय क्रिकेटर रजत पाटीदार इस्तेमाल करते थे। मनीष को यह सिम कार्ड स्थानीय मोबाइल दुकान से खरीदने के बाद मिला, और इसके बाद उसकी जिंदगी में अनोखा मोड़ आ गया।

पाटीदार का पुराना नंबर मनीष के हाथ आया

मनीष देवभोग जिले के निवासी हैं और उनके पिता का नाम गजेंद्र है। 28 जून को मनीष ने एक स्थानीय मोबाइल सेंटर से जियो कंपनी का सिम कार्ड खरीदा। उन्हें जो नंबर मिला, वह पहले क्रिकेटर रजत पाटीदार के नाम पर रजिस्टर्ड था, जिसे उन्होंने कुछ समय पहले बंद करा दिया था।

व्हाट्सएप पर दिखी रजत की फोटो

सिम चालू करने के बाद मनीष ने अपने दोस्त खेमराज की मदद से उस नंबर पर व्हाट्सएप एक्टिवेट किया। व्हाट्सएप पर उन्हें रजत पाटीदार की प्रोफाइल फोटो नजर आई, जिससे वे चौंक गए। पहले उन्हें लगा कि यह कोई तकनीकी गड़बड़ी है, लेकिन जल्द ही उन्हें अलग-अलग अनजान नंबरों से कॉल आने लगे। कॉल करने वाले खुद को विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और यश दयाल बता रहे थे।

...फिर आया असली रजत का कॉल

मनीष और खेमराज को पहले लगा कि कोई उनके साथ मजाक कर रहा है, इसलिए उन्होंने शुरुआती कॉल्स को नजरअंदाज कर दिया। हालांकि कुछ देर तक उन्होंने कॉल पर आए लोगों से बात भी की, जो उन्हें ‘रजत भाई’ कहकर बुला रहे थे। 15 जुलाई को एक कॉल आया जिसमें व्यक्ति ने खुद को रजत पाटीदार बताया और सिम वापस करने की मांग की। इस पर मनीष ने मजाक में जवाब दिया, "मैं धोनी हूं।"

पुलिस पहुंची तो मनीष रह गए हैरान

मामला गंभीर हो गया जब रजत पाटीदार ने मध्य प्रदेश साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद साइबर सेल ने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद पुलिस से संपर्क किया। देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह होदा ने बताया कि उन्होंने मनीष के पिता गजेंद्र से संपर्क किया और सिम कार्ड वापस लिया, जिसे फिर रजत पाटीदार के पते पर भेज दिया गया।

जिंदगी भर याद रहेगा यह मजेदार अनुभव

खेमराज, जो गांव में किराना दुकान चलाते हैं, ने बताया कि यह पूरी घटना भले ही अनजाने में हुई हो, लेकिन इसे वे जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे। वहीं, अब मनीष और खेमराज को उम्मीद है कि शायद वे भविष्य में रजत पाटीदार से मुलाकात कर सकें।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 August 2025, 5:02 PM IST