ODI को भी अलविदा कहने वाले हैं रोहित और कोहली? रिपोर्ट ने फैंस को दिया बड़ा झटका

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलें तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित वनडे सीरीज दोनों खिलाड़ियों के करियर की आखिरी वनडे सीरीज हो सकती है। दोनों ही दिग्गजों ने पहले ही टी20 और टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। ऐसे में इस खबर ने दोनों के फैंस को चिंता में डाल दिया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 10 August 2025, 2:19 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे, रोहित शर्मा और विराट कोहली, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने पहले टी20, फिर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अब खबरें सामने आ रही हैं कि वे वनडे फॉर्मेट से भी जल्द संन्यास ले सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज, रोहित और विराट का अंतिम वनडे मुकाबला हो सकता है।

टी20 और टेस्ट के बाद अब ODI की बारी?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 2024 टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद इंग्लैंड दौरे से पहले दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से भी विदाई ली। अब वे केवल वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं। लेकिन चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट अब 2027 वनडे विश्व कप को ध्यान में रखकर युवाओं को मौका देना चाह रहे हैं। ऐसे में दोनों दिग्गजों का भविष्य इस फॉर्मेट में भी अस्थिर दिख रहा है।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद ले सकते हैं फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज, दोनों खिलाड़ियों की आखिरी इंटरनेशनल वनडे सीरीज हो सकती है। बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अगर रोहित और विराट इसके बाद भी खेलना चाहते हैं, तो उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन करना होगा।

रणजी ट्रॉफी में भी नहीं कर पाए कमाल

इस साल की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी के कुछ मैच खेले थे, क्योंकि बीसीसीआई ने यह स्पष्ट किया था कि जो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल रहे हैं, उन्हें घरेलू टूर्नामेंट खेलना ज़रूरी होगा। लेकिन दोनों का प्रदर्शन रणजी में प्रभावशाली नहीं रहा, जिसके बाद टेस्ट से संन्यास लेने का फैसला लिया गया।

2027 विश्व कप टीम में नहीं दिखते फिट

रिपोर्ट्स में चयनकर्ताओं के हवाले से कहा गया है कि भले ही रोहित और विराट ने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया हो, लेकिन अब 2027 विश्व कप के लिए नई रणनीति बनाई जा रही है। उनकी उम्र और हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वे टीम की योजना में फिट नहीं बैठते।

2027 तक कितनी होगी उम्र?

2027 वनडे विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और ज़िम्बाब्वे में होगा। विराट कोहली तब 39 वर्ष के हो चुके होंगे, जबकि रोहित शर्मा 40 की उम्र पार कर चुके होंगे।

रोहित और विराट का वनडे सफर

रोहित शर्मा ने 273 वनडे में 11168 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और एक ऐतिहासिक 264 रन की पारी शामिल है। वहीं विराट कोहली ने 302 वनडे में 14181 रन बनाए हैं, जिनमें 51 शतक और 74 अर्धशतक शामिल हैं। दोनों का करियर शानदार रहा है और उनके प्रशंसकों को अब उनके अंतिम वनडे की प्रतीक्षा है।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 August 2025, 2:19 PM IST