"

Rajat Patidar

किसान के बेटे को मिल गया रजत पाटीदार का नंबर, कोहली-डिविलियर्स ने किया फोन; 15 दिन बाद ऐसे खुली पोल
किसान के बेटे को मिल गया रजत पाटीदार का नंबर, कोहली-डिविलियर्स ने किया फोन; 15 दिन बाद ऐसे खुली पोल

छत्तीसगढ़ के मडगांव निवासी मनीष की किस्मत ने अनजाने में करवट ली, जब उन्हें एक ऐसा सिम कार्ड मिला जो पहले क्रिकेटर रजत पाटीदार इस्तेमाल करते थे। सिम एक्टिव करने के बाद मनीष को विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और यश दयाल जैसे खिलाड़ियों के कॉल आने लगे। पहले उन्हें यह मजाक लगा, लेकिन बाद में रजत पाटीदार ने खुद सिम लौटाने की बात कही। मामला साइबर सेल तक पहुंच गया और पुलिस ने सिम वापस मंगवा लिया। मनीष और उनके दोस्त खेमराज ने इसे मजेदार अनुभव बताया, जिसे वे जिंदगी भर नहीं भूलेंगे। अब वे रजत से मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।