Duleep Trophy: 21 साल के बल्लेबाज ने मैदान पर लाया तूफान, टेस्ट में जड़ा वनडे स्टाइल शतक

दलीप ट्रॉफी 2025 की शानदार शुरुआत सेंट्रल जोन ने की है, जहां 21 वर्षीय दानिश मालेवार और कप्तान रजत पाटीदार की शतकीय पारियों ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। मालेवार ने 139 गेंदों में शतक पूरा किया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 28 August 2025, 4:20 PM IST
google-preferred

Singahalli: दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 28 सितंबर से हो गई है और टूर्नामेंट का पहला मुकाबला सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच बेंगलुरु के मैदान में खेला जा रहा है। सेंट्रल जोन की कप्तानी इस मैच में अनुभवी बल्लेबाज रजत पाटीदार कर रहे हैं। पहले दिन का खेल सेंट्रल जोन के बल्लेबाजों के नाम रहा, खासकर युवा बल्लेबाज दानिश मालेवार और कप्तान पाटीदार की बेहतरीन पारियों ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

शानदार बल्लेबाजी के साथ मालेवार का शतक

सेंट्रल जोन की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही। ओपनर आयुष पांडे केवल 3 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए 21 वर्षीय दानिश मालेवार ने जिम्मेदारी संभाली और टिककर बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला शतक पूरा किया। उन्होंने 139 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और खबर लिखे जाने तक वह 171 गेंदों में 132 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने 25 चौके लगाए और नॉर्थ ईस्ट जोन के गेंदबाजों की एक न सुनी।

कप्तान पाटीदार की तूफानी पारी

दानिश मालेवार के बाद क्रीज पर आए कप्तान रजत पाटीदार ने भी अपने अनुभव का पूरा उपयोग करते हुए तेज बल्लेबाजी की। उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 80 गेंदों में शतक जड़ दिया। पाटीदार ने अब तक 85 गेंदों में 20 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 111 रन बना लिए हैं और वह भी क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों बल्लेबाजो की जोड़ी ने सेंट्रल जोन की पारी को मजबूत आधार दिया है।

युवा और अनुभव का शानदार मेल

सेंट्रल जोन की इस पारी में युवा जोश और अनुभव का बेहतरीन संगम देखने को मिला। 21 वर्षीय दानिश मालेवार ने जहां संयम के साथ खेलते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, वहीं कप्तान पाटीदार ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए विपक्ष पर दबाव बनाया। यदि दोनों बल्लेबाज इसी तरह टिके रहे तो सेंट्रल जोन पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है।

नॉर्थ ईस्ट जोन के गेंदबाजो पर दबाव

अब तक के खेल में नॉर्थ ईस्ट जोन के गेंदबाजो के लिए कोई राहत की खबर नहीं है। सभी गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए हैं और उन्हें विकेट निकालने के लिए कोई खास योजना बनानी होगी, नहीं तो सेंट्रल जोन इस मैच में भारी बढ़त बना सकता है।

Location : 
  • Singahalli

Published : 
  • 28 August 2025, 4:20 PM IST