120 दिन के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हुआ ये स्टार प्लेयर, RCB के खेमे में डर का माहौल!

भारत ए के लिए खेलते हुए आरसीबी के स्टार प्लेयर और कप्तान दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ खेलते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह चार महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे। जिससे बेंगलुरु के खेमे में टेंशन का माहौल छा गया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 9 November 2025, 5:47 PM IST
google-preferred

Bengaluru: भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच चल रहे चार दिवसीय मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार को गंभीर चोट लग गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें कम से कम चार महीने तक मैदान से दूर रहना पड़ सकता है। पाटीदार की यह चोट न केवल उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए झटका है, बल्कि आईपीएल चैंपियन आरसीबी के लिए भी चिंता का कारण बन गई है।

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ मैच में लगी चोट

भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पाटीदार को फील्डिंग के दौरान चोट लगी। हालांकि उन्होंने मैच में पहली पारी में 19 और दूसरी में 28 रन बनाए, लेकिन चोट के बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। बताया जा रहा है कि उनकी चोट इतनी गंभीर है कि वह आगामी सीरीज़ और घरेलू सत्र से पूरी तरह बाहर हो गए हैं।

पाटीदार को इस सीरीज़ के माध्यम से टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद थी। चयनकर्ता उनकी हालिया फॉर्म से बेहद प्रभावित थे, लेकिन चोट ने उनकी वापसी की संभावनाओं को फिलहाल फिर से टाल दिया है।

शानदार फॉर्म में थे रजत पाटीदार

रजत पाटीदार पिछले कुछ महीनों से बेहतरीन लय में थे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले ही मैच में मध्य प्रदेश के लिए दोहरा शतक ठोका था। इसके अलावा, उन्होंने दलीप ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और इंडिया ए के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था।

उनकी बल्लेबाजी तकनीक और स्थिरता ने उन्हें चयनकर्ताओं की निगाहों में ला दिया था। कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना था कि पाटीदार जल्द ही सीनियर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- घर में पसरा मातम, फिर भी रणजी में दिखाया दम; ये कारनामा कर इमोशनल हुए मुशीर खान

IPL में भी दिखाया दम

पाटीदार का नाम आईपीएल में उनकी विस्फोटक पारियों के कारण जाना जाता है। उन्होंने आरसीबी के लिए कई अहम मैचों में विजयी पारियाँं खेली हैं। पिछले सीज़न में, उन्होंने न सिर्फ बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया बल्कि टीम की कप्तानी संभालते हुए आरसीबी को उनका पहला आईपीएल खिताब भी दिलाया। उनकी आक्रामक शैली और शांत स्वभाव ने उन्हें एक नेचुरल लीडर के रूप में पहचान दिलाई है।

आरसीबी की बढ़ी चिंता

पाटीदार की चोट से आरसीबी के खेमे में चिंता बढ़ गई है। टीम प्रबंधन अब इस बात को लेकर सोच में है कि अगर वह मार्च 2026 तक फिट नहीं हो पाए, तो टीम की कप्तानी किसे सौंपी जाए।

यह भी पढ़ें- IPL 2026 Trade: CSK में पक्की हुई संजू सैमसन की एंट्री? धोनी के जिगरी के साथ होगी अदला-बदली!

पिछले सीज़न में भी जब पाटीदार कुछ मैचों से बाहर रहे थे, तो जितेश शर्मा ने टीम की कमान संभाली थी। अब संभव है कि आरसीबी एक बार फिर अस्थायी कप्तान की नियुक्ति करे। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि रजत पाटीदार अगले सीज़न के लिए समय पर फिट होकर वापसी करेंगे और टीम को एक बार फिर से मजबूत शुरुआत दिलाएंगे।

Location : 
  • Bengaluru

Published : 
  • 9 November 2025, 5:47 PM IST