IPL 2026: वेंकटेश अय्यर की वजह से खतरे में हैं रजत पाटीदार की कप्तानी! क्या चाल चलने वाली है RCB?
RCB ने IPL 2026 ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को आखिरकार अपनी टीम में शामिल कर लिया, जिसे वह IPL 2025 में नहीं खरीद पाई थी। हालांकि, अब चुनौती यह है कि मजबूत टॉप ऑर्डर के चलते अय्यर को प्लेइंग XI में कैसे फिट किया जाए? वहीं, क्या वह रतज पाटीदार की मुश्किलें पैदा कर सकते हैं?